menu-icon
India Daily

चेनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Bridge Over Chenab River Inaugurates: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब रेलवे पुल का उद्घाटन किया, जो भारत की बुनियादी ढांचा यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
 PM Modi

Bridge Over Chenab River Inaugurates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन कर दिया है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है. यह भारत के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. पीएम मोदी उधमपुर में वायुसेना स्टेशन पहुंचे और फिर चेनाब ब्रिज के आधिकारिक उद्घाटन किया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनकी जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा भी है. 

चेनाब रेलवे ब्रिज चेनाब नदी पर स्थित है और यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का एक अहम हिस्सा है। यह पुल कश्मीर को रेल के जरिए शेष भारत से जोड़ता है। इससे क्षेत्र में परिवहन और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.

केबल-स्टेड अंजी ब्रिज का भी करेंगे उद्घाटन:

चेनाब ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद, पीएम मोदी भारत के पहले केबल-स्टेड अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे. इससे क्षेत्र में परिवहन को और बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, वह श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे, जो 272 किलोमीटर लंबे यूएसबीआरएल रेल नेटवर्क को पूरा करेगी.

लगभग ₹43,780 करोड़ की लागत वाली पूरी यूएसबीआरएल परियोजना में 119 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली 36 सुरंगें और 943 पुल शामिल हैं. यह परियोजना कश्मीर और शेष भारत के बीच हर मौसम में रेल संपर्क प्रदान करेगी. इस विशाल परियोजना के पूरा होने से क्षेत्रीय विकास में सुधार होने और भारत के एक-दूसरे के करीब आने की उम्मीद है.

केबल-स्टेड रेलवे पुल का भी किया उद्घाटन:

प्रधानमंत्री ने अंजी में भारत के पहले केबल-स्टेड रेलवे पुल का भी उद्घाटन किया. बाद में, पीएम मोदी ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रवाना किया. उधमपुर में वायुसेना स्टेशन पर पहुंचने के बाद, पीएम मोदी हवाई मार्ग से चेनाब पुल स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी तरह के अनूठे रेल पुल का उद्घाटन किया.