menu-icon
India Daily

Abhishek Bachchan Video: नोरा फतेही के स्टाइल में अभिषेक ने ‘हाए गर्मी’ में छुटाए पसीने, पिता अमिताभ बच्चन के रिएक्शन ने उड़ाए होश!

Abhishek Bachchan Haaye Garmi Video: आज 6 जून को बॉलीवुड की मोस्टअवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज के साथ ही अभिषेक बच्चन ने फिल्म के हिट गाने ‘लाल परी’ के बिहाइंड-द-सीन (BTS) वीडियो को शेयर किया, जिसमें वे नोरा फतेही के ‘हाए गर्मी’ स्टेप को कॉपी करते नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Abhishek Bachchan Haaye Garmi Video
Courtesy: Social Media

Abhishek Bachchan Haaye Garmi Video: बॉलीवुड की मोस्टअवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज के साथ ही इसकी स्टारकास्ट और गानों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. अभिषेक बच्चन ने फिल्म के हिट गाने ‘लाल परी’ के बिहाइंड-द-सीन (BTS) वीडियो को शेयर किया, जिसमें वे नोरा फतेही के ‘हाए गर्मी’ स्टेप को कॉपी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन की मजेदार रिएक्शन ने सबका ध्यान खींचा है.

‘लाल परी’ गाने के बीटीएस वीडियो में अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और पूरी स्टारकास्ट मस्ती करते दिख रही है. वीडियो में अभिषेक, नोरा फतेही के मशहूर गाने ‘गर्मी’ का हुक स्टेप करते हुए नजर आए, जिसमें अक्षय कुमार भी उनका साथ दे रहे हैं. अभिषेक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अराजक? हां. ग्लैमरस? मजेदार? हमेशा.' इस क्लिप को देखकर फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांधे. एक रेडिट यूजर ने लिखा, 'नोरा को आखिरकार उनका कॉम्पिटिशन मिल गया!' दूसरे ने कहा, 'अभिषेक वाकई मजेदार और बिंदास हैं.'

अमिताभ बच्चन का ‘हाए गर्मी’ डांस

अमिताभ बच्चन ने इस बीटीएस वीडियो पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'T 5402 .. हाहाहा .. क्या मजेदार मजा है ... !!!' उनका यह रिएक्शन फैंस को खूब पसंद आई. अमिताभ ने पहले भी ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर और गानों की तारीफ में कई पोस्ट साझा किए हैं, जिससे साफ है कि वे अपने बेटे अभिषेक की इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं.  

‘लाल परी’ गाने का जलवा

हनी सिंह और सिमर कौर द्वारा गाया गया ‘लाल परी’ रिलीज के 24 घंटे के भीतर 21 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. रेमो डिसूजा की कोरियोग्राफी और हनी सिंह व अल्फाज के बोल इस गाने को और भी खास बनाते हैं. गाने में अभिषेक, रितेश, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और सोनम बाजवा की मस्ती दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रही है. 

nora finally found her competitor🤣
byu/shawerma114 inBollyBlindsNGossip

तरुण मनसुखानी की डायरेक्टेड ‘हाउसफुल 5’ एक क्रूज पर आधारित मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख मुख्य किरदारों में हैं. उनके साथ नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा और जॉनी लीवर जैसे सितारे हैं. फिल्म की खासियत इसके दो अलग-अलग क्लाइमेक्स (5A और 5B) हैं, जो इसे बॉलीवुड की पहली ऐसी कॉमेडी बनाते हैं.