India Daily Webstory

16 बेडरूम्स का लग्जरी घर, महंगी गाड़ियां, कैसे मोटी कमाई करते हैं एल्विश यादव?


Antima Pal
Antima Pal
2025/08/18 15:30:38 IST
elvish_(9)

घर पर हुई फायरिंग से उठे कई सवाल

    कई बार विवादों में घिर चुके बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग के बाद लगतार सवाल उठ रहे हैं.

India Daily
Credit: social media
elvish_(6)

हमलावरों ने की फायरिंग

    दरअसल एल्विश के गुरुग्राम स्थित घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

India Daily
Credit: social media
elvish_(2)

बदमाश हुए मौके से फरार

    बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.

India Daily
Credit: social media
elvish_(1)

वारदात के समय घर पर नहीं थे मौजूद

    हालांकि वारदात के वक्त एल्विश यादव अपने घर पर मौजूद नहीं थे.

India Daily
Credit: social media
elvish_(3)

कितनी है एल्विश यादव की नेटवर्थ

    ऐसे में चलिए जानते हैं कि एल्विश यादव की नेटवर्थ कितनी है और यूट्यूबर कहां से मोटी कमाई करते हैं.

India Daily
Credit: social media
elvish_(7)

इतने करोड़ के मालिक हैं यूट्यूबर

    रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश यादव करीब पचास करोड़ रुपये की नेटवर्थ के मालिक हैं.

India Daily
Credit: social media
elvish_(8)

ये है इनकम सोर्स

    एल्विश की कमाई का इनकम सोर्स यूट्यूब और सोशल मीडिया है.

India Daily
Credit: social media
elvish_(5)

सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग

    उनके यूट्यूब चैनल पर 15.7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 17.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

India Daily
Credit: social media
elvish_(4)

ब्रांड एंडोर्समेंट, पेड प्रमोशन से होती है मोटी कमाई

    इसके अलावा, ब्रांड एंडोर्समेंट, पेड प्रमोशन और रियलिटी शो से भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है.

India Daily
Credit: social media
More Stories