menu-icon
India Daily

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने मनाया अपने ट्रेनर क्रिस गेथिन का जन्मदिन, फोटोज वायरल

Katrina-Vicky: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को हाल ही में उनके ट्रेनर क्रिस गेथिन के जन्मदिन पर एक साथ देखा गया जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने मनाया अपने ट्रेनर क्रिस गेथिन का जन्मदिन, फोटोज वायरल

नई दिल्ली: स्टार कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अक्सर एक साथ एंजॉय करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में स्टार जोड़ी को उनके ट्रेनर क्रिस गेथिन के जन्मदिन पर एक साथ देखा गया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. विक्की ने गेथिन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके साथ एक प्यारी सेल्फी भी साझा की.

सेलेब ट्रेनर, जो साफ तौर से विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के बेहद खास हैं उन्होंने सभी को धन्यवाद करते हुए एक प्यारा पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'मुझे @vickykaushal09 और @katrinakaif के घर पर अक्षय अरोड़ा द्वारा डिनर के लिए इमवाइट किया गया था.' तस्वीर में सेलेब ट्रेनर विक्की, कैटरीना और अक्षय के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

[image] - 2911650
 

कैट ब्लैक कलर की ड्रेस में बिना मेकअप वाले लुक में हमेशा की तरह सुंदर लग रही थीं. दूसरी उनके पति देव व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे. जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं लोगों ने लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर दी.

प्रोजेक्ट फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो, विक्की ने हाल ही में कुछ महीने पहले सैम मानेकशॉ की बायोपिक की शूटिंग पूरी की है, जिसका नाम 'सैम बहादुर' रखा गया है. इसके अलावा उनके पास आनंद तिवारी निर्देशित 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' और 'डंकी' भी है. दूसरी ओर कैटरीना कैफ 'टाइगर 3' के रिलीज की तैयारी कर रही हैं.

यह भी पढ़ें :  Alia-Kareena: भाभी आलिया के साथ पोज देती दिखीं करीना कपूर, बॉन्डिंग देख पिघला फैंस का दिल