menu-icon
India Daily
share--v1

बॉयफ्रेंड वैन हंट ने कर दिया कांड, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी एक्ट्रेस हैली बैरी की न्यूड तस्वीरें

ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ने अप्रैल 2023 में भी अपनी इसी बालकनी से अपनी न्यूड तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह बिल्कुल न्यूड होकर शराब पीती नजर आ रही थीं. तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा था कि मैं वही करती हूं जो मैं करना चाहती हूं.

auth-image
India Daily Live
halle berry nude pics

अमेरिकी सिंगर वैन हंट ने अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस हैली बैरी की न्यूड तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने मदर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं और साथ में यह भी लिखा कि मुझे इन तस्वीरों को शेयर नहीं करना चाहिए था.

एक्ट्रेस हैली बैरी की न्यूज तस्वीरें वायरल
न्यूड तस्वीरों में हैली बैरी अपने घर की बालकनी में खड़ी हुई हैं. उन्होंने अपने दोनों हाथ बालकनी की रैलिंग पर रखे हुए हैं और अपनी बैक दिखाते हुए वह शोख नजरों से कैमरे की तरफ देख रही हैं. इन तस्वीरों में उनके नितंब रैलिंग से दबते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.

2023 में भी वायरल हुई थीं एक्ट्रेस की न्यूज फोटोज

बता दें कि इस ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ने अप्रैल 2023 में भी अपनी इसी बालकनी से अपनी न्यूड तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह बिल्कुल न्यूड होकर शराब पीती नजर आ रही थीं. तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा था कि मैं वही करती हूं जो मैं करना चाहती हूं.

 

2020 से रिलेशनशिप में हैं दोनों
हैली बैरी और वैन हंट सितंबर 2020 से रिलेशनशिप में हैं. अपने पिछले बॉयफ्रेंड गेब्रियल ऑब्री और अपने पूर्व पति ओलिवियर मार्टिनेज से उन्हें दो बच्चे हैं जबकि वैन से उन्हें एक बच्चा है.

क्या गुपचुप तरीके से कल ली शादी

वैसे तो हैली बैरी और वैन हंट बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड हैं लेकिन इस तरह की भी अफवाहें हैं कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. हैली बैरी के एक पोस्ट से भी इस बात की पुष्टि होती है. हैली बैरी ने मदर्स डे पर वैनी हंट की मां को सास संबोधित करते हुए उन्हें मदर्स डे की बधाई दी थी. बता दें कि अभिनेत्री हैली बैरी 57 साल की हो चुकी हैं लेकिन इस उम्र में भी वह अपनी उम्र को मात देती हुई नजर आती हैं.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!