menu-icon
India Daily
share--v1

फैमिली संग 'RRR' स्टार जूनियर NTR ने दिया वोट, हैदराबाद के मतदान केंद्र पहुंचे अल्लू अर्जुन

लोकसभा 2024 की चौथे फेज की वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस बीच जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन दोनों ने अपने-अपने मतदान का इस्तेमाल करके वोट डाला. 

auth-image
India Daily Live
jr ntr- allu arjun

नई दिल्ली: लोकसभा 2024 की चौथे फेज की वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस बीच जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन दोनों ने अपने-अपने मतदान का इस्तेमाल करके वोट डाला. जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन को अपने मतदान केंद्रों के बाहर स्पॉट किया गया. जूनियर एनटीआर अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणथी और मां शालिनी नंदमुरी के साथ मतदान करने पहुंचे. वहीं अल्लू अर्जुन अकेले ही नजर आए.

हैदराबाद के जुबली हिल्स के बाहर दोनों अभिनेता  जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन नजर आए. दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लाइन में खड़े अपने टाइम का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान जूनियर एनटीआर ब्लू कलर की डेनिम शर्ट में दिखाई दिए. इस शर्ट के साथ उन्होंने ब्लैक शेड लगा रखे थे. एनटीआर का ये अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है.

इसके अलावा अल्लू अर्जुन भी अपने पोलिंग बूथ पहुंचे जहां उनके साथ उनके बाउंसर भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान पुष्पा फेम एक्टर ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है, साथ ही उन्होंने ब्लैक शेड लगा रखा है. अल्लू का लुक पुष्पा वाला फील दे रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अल्लू अर्जुन अपने फैंस की तरफ हाथ दिखाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं.

इस दौरान मेगास्टार चिरंजीवी भी अपनी पत्नी सुरेखा और बेटी सुष्मिता संग वोट डालने पहुंचे. इस दौरान चिरंजीवी और ग्रे कलर की शर्ट में दिखे. वोट डालने के बाद अभिनेता ने सबसे आग्रह किया कि आप अपने मतदान का इस्तेमाल करें और वोट डालें.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!