नई दिल्ली: लोकसभा 2024 की चौथे फेज की वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस बीच जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन दोनों ने अपने-अपने मतदान का इस्तेमाल करके वोट डाला. जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन को अपने मतदान केंद्रों के बाहर स्पॉट किया गया. जूनियर एनटीआर अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणथी और मां शालिनी नंदमुरी के साथ मतदान करने पहुंचे. वहीं अल्लू अर्जुन अकेले ही नजर आए.
हैदराबाद के जुबली हिल्स के बाहर दोनों अभिनेता जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन नजर आए. दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लाइन में खड़े अपने टाइम का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान जूनियर एनटीआर ब्लू कलर की डेनिम शर्ट में दिखाई दिए. इस शर्ट के साथ उन्होंने ब्लैक शेड लगा रखे थे. एनटीआर का ये अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है.
.@tarak9999 casts his vote at ObulReddy school,Jubilee Hills. #Telangana #Elections pic.twitter.com/UiPCVtPJ24
— Suresh PRO (@SureshPRO_) May 13, 2024
इसके अलावा अल्लू अर्जुन भी अपने पोलिंग बूथ पहुंचे जहां उनके साथ उनके बाउंसर भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान पुष्पा फेम एक्टर ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है, साथ ही उन्होंने ब्लैक शेड लगा रखा है. अल्लू का लुक पुष्पा वाला फील दे रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अल्लू अर्जुन अपने फैंस की तरफ हाथ दिखाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं.
.@alluarjun casts his vote. #AlluArjun #Elections2024 pic.twitter.com/bdNA06Qu3H
— Suresh PRO (@SureshPRO_) May 13, 2024
इस दौरान मेगास्टार चिरंजीवी भी अपनी पत्नी सुरेखा और बेटी सुष्मिता संग वोट डालने पहुंचे. इस दौरान चिरंजीवी और ग्रे कलर की शर्ट में दिखे. वोट डालने के बाद अभिनेता ने सबसे आग्रह किया कि आप अपने मतदान का इस्तेमाल करें और वोट डालें.
#WATCH | Telangana: Film star Chiranjeevi Konidela and his family arrive at a polling booth in Jubilee Hills in Hyderabad to cast their vote.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/HrnDGIWdjU
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!