नई दिल्ली: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बीच एक खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है. हाल ही में इस खास जोड़ी ने एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया, जिसकी फोटोज आलिया के इंस्टाग्राम पर देखने को मिली है. एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के बगल में अपने-अपने मेकअप मिरर को देखते हुए पोज देते नजर आ रही हैं.
दूसरी तस्वीर में आलिया और करीना दोनों का अक्स उनके मिरर में नजर आ रहा है. आखिरी तस्वीर में करीना और आलिया के एक्सप्रेशन काफी फनी थे और वे साथ में बहुत प्यारी लग रही थीं.
आपको बता दें, आलिया ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्या इससे बेहतर हो सकता है... क्या कोई कृपया हमें एक साथ एक फिल्म में कास्ट कर सकता है? हालांकि हम अपना ज्यादातर समय सेट पर रिफ्लेक्टिंग में बिता सकते हैं.'
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
जैसे ही पोस्ट सामने आई लोग अपना रिएक्शन शेयर करने लगे. एक फैन ने कहा, 'जिस सहयोग के बारे में हम नहीं जानते थे, उसकी हमें जरूरत है.' एक अन्य ने कहा, 'जब पू शनाया से मिली!!!' एक अन्य ने लिखा है, 'बेबो और रानी एक साथ स्क्रीन पर'. कमेंट्स से ये तो साफ हो गया कि लोगों को ये जोड़ी एक साथ काफी पसंद आ रही है.
यह भी पढ़ें : रितेश सिधवानी के बर्थडे बैश में लगा सितारों का मेला, फोटोज वायरल