बॉलीवुड में नहीं दी एक भी हिट, फिर भी इतने करोड़ की मालिकन हैं तमन्ना भाटिया
Antima Pal
2025/05/23 17:13:18 IST
ब्रांड एंबेसडर बनीं एक्ट्रेस को लोगों ने किया ट्रोल
जी हां कर्नाटक के कुछ लोगों को एक्ट्रेस का मैसूर सैंडल सोप का ब्रांड एंबेसडर बनना रास नहीं आ रहा है.
Credit: Social Media6.2 करोड़ रुपये किए चार्ज
मैसूर सैंडल सोप के लिए तमन्ना भाटिया को 6.2 करोड़ रुपये के साथ ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
Credit: social mediaकितनी अमीर हैं तमन्ना भाटिया?
ऐसे में चलिए जानते हैं कि तमन्ना भाटिया कितनी अमीर हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है.
Credit: social media इतनी है एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक तमन्ना भाटिया की कुल नेटवर्थ 120 करोड़ है.
Credit: social mediaएक फिल्म से कमाती हैं इतना
इसके अलावा तमन्ना भाटिया एक फिल्म से करीब 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
Credit: social media फाइनेंस, ब्रांड्स के जरिए भी होती है तगड़ी कमाई
एक्ट्रेस की फाइनेंस, ब्रांड्स के जरिए भी तगड़ी कमाई होती है.
Credit: social mediaइंस्टा, फेसबुक से होती है लाखों की इनकम
सोशल मीडिया के जरिए भी तमन्ना भाटिया लाखों की कमाई करती हैं.
Credit: social media अभी तक नहीं दी एक भी हिट फिल्म
बता दें कि फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से शुरुआत करने वाली तमन्ना ने अभी तक एक भी हिट नहीं दी है.
Credit: social media