menu-icon
India Daily

Kantara Chapter 1 BO Day 7: अब अल्लू अर्जुन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे ऋषभ शेट्टी! 'कांतारा चैप्टर 1' महज 7 दिन में बन गई 300 करोड़ी

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है. यह कन्नड़ सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. सैकनिल्क के मुताबिक बुधवार यानी सातवें दिन दोपहर तक फिल्म ने 19.04 करोड़ रुपये जोड़े, जिसके बाद कुल घरेलू कलेक्शन 310.04 करोड़ रुपये हो गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kantara Chapter 1 BO Day 7
Courtesy: social media

Kantara Chapter 1 BO Day 7: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है. यह कन्नड़ सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. सैकनिल्क के मुताबिक बुधवार यानी सातवें दिन दोपहर तक फिल्म ने 19.04 करोड़ रुपये जोड़े, जिसके बाद कुल घरेलू कलेक्शन 310.04 करोड़ रुपये हो गया. अनुमान है कि दिन के अंत तक यह 25 करोड़ और जोड़कर 316 करोड़ तक पहुंच गई. 

पहले हफ्ते में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत यह फिल्म 2022 की सुपरहिट 'कांतारा' का प्रीक्वल है. इसमें पंजुरली दैव की पौराणिक कहानी को रोमांचक अंदाज में दिखाया गया है. फिल्म ने गुरुवार को 61.45 करोड़ की शानदार ओपनिंग की, फिर शुक्रवार को 45.4 करोड़ कमाए. वीकेंड पर रफ्तार और बढ़ी, शनिवार को 55 करोड़ और रविवार को 63 करोड़ का कलेक्शन हुआ.

'कांतारा चैप्टर 1' महज 7 दिन में बन गई 300 करोड़ी

वीकडेज में थोड़ी गिरावट के बावजूद सोमवार को 31.5 करोड़ और मंगलवार को 34.25 करोड़ की कमाई ने फिल्म की मजबूत पकड़ दिखाई. 8 अक्टूबर को थिएटर्स में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखा गया. कन्नड़ में 55.73%, तमिल में 35%, मलयालम में 28.60%, तेलुगु में 23.83% और हिंदी में 16.41% ऑक्यूपेंसी रही. साउथ के साथ-साथ हिंदी बेल्ट और विदेशों में भी फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. ओवरसीज में पहले छह दिनों में 7 मिलियन डॉलर (लगभग 58 करोड़) की कमाई हो चुकी है, जिसके साथ वर्ल्डवाइड कलेक्शन 414 करोड़ से ज्यादा हो गया है.

500 करोड़ क्लब में शामिल होगी?

'कांतारा चैप्टर 1' की कहानी, फोक-एक्शन और पीरियड ड्रामा का मिश्रण दर्शकों को खींच रहा है. ऋषभ शेट्टी के साथ रुकमिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम जैसे सितारों ने शानदार परफॉर्म किया है. ऋषभ शेट्टी ने कहा यह फिल्म क्षेत्रीय सिनेमा की वैश्विक ताकत दिखाती है.' मूल 'कांतारा' ने लाइफटाइम 407.82 करोड़ कमाए थे और अब यह प्रीक्वल उस रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रही है. क्या यह 500 करोड़ क्लब में शामिल होगी? यह तो वक्त बताएगा, लेकिन अभी यह सिनेमा प्रेमियों के लिए एक शानदार अनुभव है.