menu-icon
India Daily

Silaa: खूखांर अवतार में विलेन बनकर तहलका मचाएंगे करणवीर मेहरा, 'सिला' से एक्टर का फर्स्ट लुक आया सामने

टीवी और रियलिटी शो स्टार करण वीर मेहरा अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. ओमंग कुमार की अपकमिंग रोमांटिक-एक्शन फिल्म 'सिला' में करण वीर मेहरा मुख्य विलेन 'जहराक' के किरदार में नजर आएंगे. आज रिलीज हुए फिल्म के पहले पोस्टर में करण का खूंखार और खून से सना योद्धा लुक देखकर फैंस एक्साइटेड हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
KaranVeer Mehra First Look
Courtesy: social media

KaranVeer Mehra First Look Out Silaa: टीवी और रियलिटी शो स्टार करण वीर मेहरा अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. ओमंग कुमार की अपकमिंग रोमांटिक-एक्शन फिल्म 'सिला' में करण वीर मेहरा मुख्य विलेन 'जहराक' के किरदार में नजर आएंगे. आज रिलीज हुए फिल्म के पहले पोस्टर में करण का खूंखार और खून से सना योद्धा लुक देखकर फैंस एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके लुक को 'खतरनाक' और 'दमदार' बताया है. इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब लीड रोल में हैं.

खूखांर अवतार में विलेन बनकर तहलका मचाएंगे करणवीर मेहरा

पोस्टर में करण वीर मेहरा की तीखी नजरें और खून से लथपथ चेहरा उनके किरदार की क्रूरता को दर्शाता है. 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विनर करण ने इस किरदार के लिए खास तैयारी की है. उन्होंने बताया कि 'जहराक' का रोल उनके लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि यह उनकी पिछली छवि से बिल्कुल अलग है. फिल्म की कहानी एक रोमांटिक-एक्शन ड्रामा है, जो जुनून, प्यार और बदले की भावना के इर्द-गिर्द घूमती है. हर्षवर्धन राणे एक नन्हें सैनिक की भूमिका में हैं, जो अपने प्यार और देश के लिए लड़ता है.

'सिला' का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है, जो 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और मुदस्सर अजीज ने मिलकर किया है. सादिया खतीब, जो 'अखियां उड़िक दियां' से चर्चा में आई थीं, इस फिल्म में हर्षवर्धन के अपोजिट नजर आएंगी. करण वीर मेहरा का विलेन का किरदार कहानी में ट्विस्ट लाने वाला है और उनका लुक देखकर फैंस पहले से ही उत्साह में हैं.

फैंस हुए एक्साइटेड

सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, "करण वीर का यह लुक तो गजब है! सिला में आग लगने वाली है!" एक अन्य ने कहा, "जहराक बनकर करण ने बाजी मार ली!" फिल्म अगले साल रिलीज होगी और इसका ट्रेलर जल्द ही आने की उम्मीद है. फैंस को करण के इस नए अवतार का बेसब्री से इंतजार है.