menu-icon
India Daily

'मेरी तरफ से गलतफहमी...', ये थी सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच झगड़े की जड़? सालों बाद 'भाईजान' ने तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 19: सलमान खान ने बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में अरिजीत सिंह के साथ अपने पुराने मतभेदों को खत्म किया और बताया कि अब दोनों अच्छे दोस्त हैं. सुपरस्टार ने माना कि विवाद उनकी तरफ से हुई एक गलतफहमी थी.

babli
Edited By: Babli Rautela
'मेरी तरफ से गलतफहमी...', ये थी सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच झगड़े की जड़? सालों बाद 'भाईजान' ने तोड़ी चुप्पी
Courtesy: Social Media

Bigg Boss 19: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सिंगर अरिजीत सिंह के साथ अपने लंबे समय से चल रहे मतभेद पर खुलकर बात की है. उन्होंने साफ किया कि दोनों अब अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच जो दूरी और विवाद था, वह केवल एक गलतफहमी थी. सलमान ने कहा, 'अरिजीत और मैं अच्छे दोस्त हैं. वो गलतफहमी थी और वो गलतफहमी मेरी तरफ से हुई थी. उसके बाद उसने गाने भी किए मेरे लिए. टाइगर 3 में किया उसने, अब गलवान में कर रहा है.'

यह बातचीत उस एपिसोड में कॉमेडियन रवि गुप्ता के साथ हुई, जो स्पेशल गेस्ट के रूप में बिग बॉस के घर में शामिल हुए थे. गुप्ता ने मजाक में कहा कि शुरुआत में उन्हें शो में आने में हिचकिचाहट थी क्योंकि वह अरिजीत जैसे दिखते हैं. सलमान ने हंसते हुए कहा कि अब उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है.

सलमान खान और अरिजीत के बीच विवाद

सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच कथित विवाद 2014 में एक अवार्ड शो में शुरू हुआ था. उस समय सलमान शो की मेजबानी कर रहे थे, जबकि अरिजीत ने हाल ही में आशिकी 2 के हिट गाने 'तुम ही हो' के लिए पुरस्कार जीता था. अरिजीत साधारण पोशाक में मंच पर आए, और सलमान ने मजाक में पूछा कि क्या वे सो गए थे.

अरिजीत ने हसते हुए जवाब दिया, 'आप लोगों ने सुला दिया.' हालांकि यह एक हल्का-फुल्का मजाक था, लेकिन उस समय मीडिया और लोग इसे गंभीर रूप से लेने लगे. कुछ ही समय में, यह मामूली बात पेशेवर विवाद में बदल गई. सलमान की फिल्मों के लिए रिकॉर्ड किए गए अरिजीत के गानों को कथित तौर पर बदल दिया गया. सबसे चर्चा में रहा सुल्तान (2016) का गाना 'जग घुमेया', जिसे अरिजीत ने रिकॉर्ड किया था, लेकिन अंतिम कट में राहत फ़तेह अली खान का संस्करण इस्तेमाल किया गया.

अरिजीत ने की थी सार्वजनिक माफी

2016 में अरिजीत सिंह सोशल मीडिया के जरिए सलमान से माफी मांगते हुए गाने का अपने संस्करण रखने की विनती की. उन्होंने लिखा, 'कृपया मेरी आवाज न हटाएं... मैंने इसे आपके व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए गाया है.' हालांकि, यह पोस्ट जल्द ही हटा दी गई. इससे पता चलता है कि विवाद केवल पेशेवर मसलों पर आधारित था और व्यक्तिगत स्तर पर दोनों के बीच ज्यादा कड़वाहट नहीं थी.

बिग बॉस के हालिया एपिसोड में सलमान ने साफ कहा कि अब दोनों अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अरिजीत उनके लिए गाने कर चुके हैं और आगे भी कर रहे हैं. इस सुलह की घोषणा से फैंस काफी खुश हैं, क्योंकि दोनों ही अपनी अलग-अलग फील्ड में बेहद लोकप्रिय हैं.