Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 के इस नए सीजन ने शुरू से ही मनोरंजन और ड्रामा के अपने रोमांचक मेल से दर्शकों का ध्यान खींचा है. अगस्त 2025 में लॉन्च होने के बाद, यह शो सोशल मीडिया और टीवी रेटिंग्स पर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. सलमान खान ने इस बार भी वीकेंड का वार होस्ट करते हुए कंटेस्टेंट और दर्शकों का मनोरंजन किया. हालांकि इस विकेंड के वार में लेखक और एक्टर जीशान कादरी शो से बाहर हो गए हैं.
इस हफ्ते बिग बॉस में बाहर होने की संभावना वाले कंटेस्टेंट में अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, बसीर अली, जीशान कादरी, नीलम गिरी और प्रणित मोरे शामिल थे. इनमें से जीशान बाहर हो चुके हैं. सलमान खान ने रविवार, 12 अक्टूबर को अंतिम फैसला सुनाया. लेकिन बिग बॉस के फैंस इस एलिमिनेशन को लेकर विभाजित रहे.
जहां कुछ दर्शकों ने डबल एलिमिनेशन की उम्मीद जताई और नीलम गिरी का नाम लिया. वहीं कुछ ने कहा कि एक कुशल और प्रतिभाशाली प्रतियोगी को खेल से बाहर कर दिया गया है. कई फैंस यह भी चाहते थे कि बिग बॉस जीशान कादरी को वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में वापसी का मौका दे. एलिमिनेशन के बाद, अब प्रतियोगिता में 14 प्रतियोगी बचे हैं, जिनमें हाल ही में वाइल्डकार्ड के तौर पर शामिल हुई मालती चाहर भी शामिल हैं.
🚨 BREAKING! Zeishan Quadri has been EVICTED from #BiggBoss19 due to the lowest votes.
Now, the Backbenchers group to break?— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 10, 2025Also Read
- कभी वकील बनने का देखा था सपना, फिर ऐसा क्या हुआ जो रातों-रात सुपरस्टार बन गए ये एक्टर, पहचाना क्या?
- आज अहोई अष्टमी व्रत पर तारों को अर्घ्य देने से मिटेगी संतान की हर बाधा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
- Trump Tariff Policy: 'टैरिफ की वजह से ही टला भारत-पाक युद्ध...' ट्रंप ने एक बार फिर लिया सीजफायर का क्रेडिट
जीशान कादरी की पहचान बॉलीवुड में मुख्य रूप से अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) के सह-लेखक के रूप में हुई. यह फिल्म अपने समय की सबसे फेमस फिल्मों में गिनी जाती है. लेखन के अलावा, जीशान ने फिल्म में डेफिनिट की भूमिका निभाकर अभिनय की कला भी दिखाई. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में डायरेक्टर और निर्माता के रूप में काम किया.
उनकी प्रमुख फिल्में और प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं:
हाल ही में वे ईरानी चाय में जाकिर हुसैन, गोविंद नामदेव और अनंग देसाई के साथ नजर आए जीशान की बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें सिनेमा, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महत्वपूर्ण स्थान दिलाया.