menu-icon
India Daily

शराब पीकर गाड़ी चला रहे इस साउथ एक्टर ने 4 कारों को मारी टक्कर, हुई गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के समय पटेल टोयोटा फॉर्च्यूनर चला रहे थे. जांच से पता चलता है कि वाहन तेज गति से चल रहा था और ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई कई कारों से टकरा गया. बताया जाता है कि इस टक्कर में दो स्विफ्ट डिजायर और एक सरकारी कार समेत चार वाहन शामिल थे.

antima
Edited By: Antima Pal
शराब पीकर गाड़ी चला रहे इस साउथ एक्टर ने 4 कारों को मारी टक्कर, हुई गिरफ्तारी
Courtesy: x

मुंबई: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मयूर पटेल अब एक सड़क हादसे के कारण सुर्खियों में हैं. बेंगलुरु में देर रात हुए इस हादसे में उन्हें नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने उनकी लग्जरी SUV जब्त कर ली है और जांच शुरू कर दी है. 

इस साउथ एक्टर ने 4 कारों को मारी टक्कर

यह घटना बुधवार रात करीब 10 बजे ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर कमांडो हॉस्पिटल जंक्शन के पास हुई. मयूर पटेल अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चला रहे थे. प्रारंभिक जांच के अनुसार वे तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे और ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी कई कारों से टकरा गए. इस चेन रिएक्शन एक्सीडेंट में कुल चार वाहन क्षतिग्रस्त हुए, जिनमें दो स्विफ्ट डिजायर और एक सरकारी कार शामिल थीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 5 ⭐ Blogs (@5starblogs)

हादसे के बाद मौके पर पहुंची हलासुरू ट्रैफिक पुलिस ने मयूर पटेल को हिरासत में लिया. ब्रेथलाइजर टेस्ट में अल्कोहल की मौजूदगी पाई गई, जिसके बाद उनके खिलाफ ड्रंक ड्राइविंग और लापरवाही से गाड़ी चलाने के तहत केस दर्ज किया गया. एक प्रभावित ड्राइवर की शिकायत पर कार्रवाई हुई और उनकी फॉर्च्यूनर जब्त कर ली गई.

कई गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा

सौभाग्य से इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन कई गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा. मयूर पटेल 'बिग बॉस कन्नड़' के पूर्व कंटेस्टेंट रह चुके हैं और सैंडलवुड में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी फिल्म 'मणि' (2003) से उन्हें काफी पहचान मिली थी. यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और नशे में ड्राइविंग के खतरों की याद दिलाती है. 

बेंगलुरु पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आगे की जांच शुरू कर दी है. मयूर पटेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी. ऐसे मामलों में सलाह दी जाती है कि शराब पीने के बाद कभी गाड़ी न चलाएं, क्योंकि इससे न सिर्फ अपनी जान बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है. मनोरंजन जगत में यह खबर काफी चर्चा में है और फैंस हैरान हैं.