Kajol Film Maa: काजोल की अपकमिंग हॉरर फिल्म 'मां' 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने बिना किसी कट के पास कर दिया है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. आमतौर पर हॉरर फिल्मों को 'ए' सर्टिफिकेट मिलता है, लेकिन 'मां' को यू/ए 16+ रेटिंग दी गई है, जिससे 16 साल से अधिक उम्र के दर्शक इसे देख सकेंगे. यह खबर फिल्म के फैंस के लिए काफी अच्छी है.
बिना कट लगाए काजोल की 'मां' को सेंसर बोर्ड ने किया पास
विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें काजोल एक मां की भूमिका में हैं, जो अपनी बेटी को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए हर हद पार कर देती है. फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरिन शर्मा और जितिन गुलाटी जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह फिल्म अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले बनी है और यह 'शैतान' यूनिवर्स का हिस्सा है.
बिना किसी सीन या ऑडियो कट के मंजूरी
सीबीएफसी ने फिल्म को बिना किसी दृश्य या ऑडियो कट के मंजूरी दी, लेकिन तीन शर्तें रखीं. पहली फिल्म की शुरुआत में डिस्क्लेमर की अवधि को बढ़ाकर पढ़ने योग्य बनाना. दूसरी 'लड़कियों के खिलाफ' और 'मानव बलि' जैसे विषयों को स्पष्ट रूप से उल्लेख करना. तीसरी 2021 के नियम के अनुसार फिल्म का हिंदी टाइटल 'मां' को प्रमुखता से दिखाना. इन शर्तों को पूरा करने के बाद 20 जून को फिल्म को अंतिम सेंसर सर्टिफिकेट जारी किया गया.
फिल्म की अवधि 2 घंटे 15 मिनट (135 मिनट) है, जो एक हॉरर फिल्म के लिए संतुलित मानी जा रही है. 'मां' का ट्रेलर पहले ही दर्शकों में उत्साह जगा चुका है और अब सेंसर बोर्ड की मंजूरी ने इसकी रिलीज का रास्ता साफ कर दिया है. हाल ही में 'सितारे जमीन पर' जैसी फिल्मों में बदलाव की मांग करने वाला सेंसर बोर्ड 'मां' के प्रति उदार रहा, जिसने सभी को हैरान कर दिया. काजोल के फैंस अब इस अनोखी हॉरर कहानी का बड़े पर्दे पर इंतजार कर रहे हैं.