Aap Jaisa Koi Trailer: मुंबई में बुधवार को आर. माधवन और फातिमा सना शेख की अपकमिंग फिल्म 'आप जैसा कोई' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. नेटफ्लिक्स पर 11 जुलाई को रिलीज होने वाली यह फिल्म एक दिलचस्प रोमांटिक कॉमेडी है, जो दर्शकों को प्यार, हंसी और भावनाओं से भरा सफर कराने का वादा करती है. ट्रेलर में माधवन और फातिमा की ताजगी भरी केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है, लेकिन यह फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' की याद भी दिलाती है.
'आप जैसा कोई' का ट्रेलर हुआ लॉन्च
'आप जैसा कोई' में आर. माधवन श्रीरेनु नाम के एक साधारण संस्कृत शिक्षक की भूमिका में हैं, जबकि फातिमा सना शेख मधु बोस के किरदार में नजर आएंगी, जो एक जीवंत फ्रेंच प्रोफेसर हैं. ट्रेलर में दोनों के बीच की नोक-झोंक और प्यार भरे पल दर्शकों को एक अनोखी प्रेम कहानी का अहसास कराते हैं. यह कहानी उन लोगों के लिए खास है, जो प्यार को सादगी और सच्चाई के साथ जीते हैं. फिल्म में कॉमेडी, भावनाएं और आधुनिक रिश्तों की गहराई को बखूबी दिखाया गया है.
फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है, जिन्होंने पहले 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' जैसी फिल्म बनाई थी. यही वजह है कि 'आप जैसा कोई' की कहानी और प्रस्तुति में उनकी पिछली फिल्म की झलक दिखती है. हालांकि यह फिल्म अपने आप में एक नया रंग लिए हुए है, जो आज के युवाओं के प्यार और रिश्तों की तलाश को दर्शाती है. धर्मैटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में आयशा रजा, मनीष चौधरी और नमित दास जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.
फातिमा ने लव लाइफ को लेकर भी किया खुलासा
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फातिमा ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही अफवाहों को भी खारिज किया और कहा कि वह फिलहाल सिंगल हैं. दूसरी ओर माधवन ने फिल्म के गाने 'जब तू सजन' की तारीफ की, जो पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुका है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के साथ ही दर्शकों को एक ताजा और दिल को छू लेने वाली कहानी देने को तैयार है.