menu-icon
India Daily

Fatima Sana Shaikh Affair: क्या विजय वर्मा को डेट कर रही हैं फातिमा सना शेख? एक्ट्रेस ने खुद बता दिया सच

फिल्म 'आप जैसा कोई' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फातिमा ने खुलकर अपनी रिलेशनशिप स्टेटस पर बात की. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'यार, अच्छे लड़के ही नहीं मिलते… मेरी लाइफ में अभी कोई नहीं है.' फातिमा के इस बयान ने साफ कर दिया कि वह सिंगल हैं और विजय वर्मा के साथ उनकी डेटिंग की खबरें महज अफवाह थीं.

antima
Edited By: Antima Pal
Fatima Sana Shaikh Affair: क्या विजय वर्मा को डेट कर रही हैं फातिमा सना शेख? एक्ट्रेस ने खुद बता दिया सच
Courtesy: social media

Vijay Verma Affair Rumors With Fatima Sana Shaikh: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों 'मेट्रो इन दिनों' और 'आप जैसा कोई' को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन हाल ही में उनकी पर्सनल लाइफ ने भी खूब चर्चा बटोरी, जब उनके और एक्टर विजय वर्मा के डेटिंग की अफवाहें उड़ीं. इन खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था, लेकिन फातिमा ने अब इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

क्या विजय वर्मा को डेट कर रही हैं फातिमा सना शेख?

बुधवार को मुंबई में अपनी फिल्म 'आप जैसा कोई' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फातिमा ने खुलकर अपनी रिलेशनशिप स्टेटस पर बात की. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'यार, अच्छे लड़के ही नहीं मिलते… मेरी लाइफ में अभी कोई नहीं है.' फातिमा के इस बयान ने साफ कर दिया कि वह सिंगल हैं और विजय वर्मा के साथ उनकी डेटिंग की खबरें महज अफवाह थीं. उनके इस मजेदार जवाब ने वहां मौजूद सभी को हंसा दिया और एक बार फिर उनकी बेबाकी ने फैंस का दिल जीत लिया.

फातिमा और विजय वर्मा ने हाल ही में एक प्रोजेक्ट पर साथ काम किया था, जिसके बाद दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देखकर फैंस ने उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और उनके एक-दूसरे के साथ मस्ती भरे पल भी वायरल हुए थे. लेकिन फातिमा ने इन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया और साफ किया कि वह फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रही हैं.

11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'आप जैसा कोई'

'आप जैसा कोई' में फातिमा, आर. माधवन के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगी, जो 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. वहीं 'मेट्रो इन दिनो' में भी उनकी एक्टिंग का जादू देखने को मिलेगा. फातिमा अपनी दमदार एक्टिंग और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनके इस बयान के बाद फैंस अब यह जानने को उत्सुक हैं कि फातिमा को 'अच्छा लड़का' आखिर कब मिलेगा. लेकिन अभी के लिए फातिमा अपने काम और फैंस के प्यार से खुश हैं. उनकी फिल्मों का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है और वह एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं.