मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री की चुलबुली और बेबाक एक्ट्रेस प्रीति जिंटा 31 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. फिल्मों में दमदार अभिनय के साथ साथ प्रीति जिंटा अपनी निजी जिंदगी और सामाजिक कामों की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. प्रीति जिंटा के जीवन से जुड़ी एक बात आज भी लोगों को हैरान कर देती है.
साल 2009 में जब उन्होंने अपना 34वां जन्मदिन मनाया था, तब उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया जिसने उनकी सोच और संवेदनशीलता को सबके सामने रख दिया. इस मौके पर उन्होंने 34 अनाथ बच्चियों को गोद लिया था. यह फैसला उन्होंने बिना किसी प्रचार के लिया और इसे अपने जीवन का अहम हिस्सा बना लिया.
जब प्रीति जिंटा ने इन बच्चियों को गोद लिया था, उस समय उनकी शादी नहीं हुई थी. उन्होंने साफ कहा था कि वह इन सभी बच्चियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य की पूरी जिम्मेदारी निभाएंगी. प्रीति जिंटा अक्सर ऋषिकेश जाकर इन बच्चियों से मिलने की बात भी कहती रही हैं. इस फैसले ने उन्हें सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक जिम्मेदार इंसान के रूप में भी पहचान दिलाई.
प्रीति जिंटा ने साल 2016 में विदेशी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की. यह शादी बेहद निजी तरीके से हुई थी. शादी के बाद प्रीति जिंटा की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया और उन्होंने फिल्मी दुनिया से धीरे धीरे दूरी बना ली.
शादी के कुछ साल बाद साल 2021 में प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ दो जुड़वा बच्चों के माता पिता बने. इस तरह शादी से पहले गोद ली गई 34 बच्चियों और शादी के बाद जन्मे दो बच्चों को मिलाकर प्रीति जिंटा कुल 36 बच्चों की मां बन गईं. यह बात उन्हें बाकी एक्ट्रेसेस से बिल्कुल अलग बनाती है.
शादी के बाद प्रीति जिंटा ने भारत छोड़ दिया और अपने पति और बच्चों के साथ अमेरिका में बस गईं. हालांकि वह भारत से पूरी तरह दूर नहीं हुई हैं. खास मौकों और काम के सिलसिले में वह इंडिया आती रहती हैं. अमेरिका में रहते हुए भी उनका भारत और भारतीय फैंस से जुड़ाव बना हुआ है.
प्रीति जिंटा सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं हैं. वह 'पंजाब किंग्स' की सह मालकिन भी हैं. आईपीएल सीजन के दौरान वह भारत आती हैं और स्टेडियम में अपनी टीम को सपोर्ट करती नजर आती हैं. उनके मैच के दौरान के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं.