Sardar Ji 3 Controversy: पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म 'सरदार जी 3' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने बुधवार को अपने आधिकारिक X हैंडल पर जानकारी दी कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यह विवाद फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर शुरू हुआ, जो हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच संवेदनशील माना जा रहा है.
AICWA ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
AICWA ने अपने पत्र में कहा कि दिलजीत ने जानबूझकर पाकिस्तानी कलाकार को फिल्म में लिया, जो देश की भावनाओं का अपमान है. उन्होंने पीएम मोदी से दिलजीत के सोशल मीडिया अकाउंट्स को निलंबित करने, उनके कॉन्सर्ट्स पर प्रतिबंध लगाने और उनकी फिल्मों व गानों को यूट्यूब, स्पॉटिफाई और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से हटाने की मांग की. साथ ही संगठन ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से दिलजीत की भविष्य की सभी फिल्मों का सर्टिफिकेशन रोकने और 'सरदार जी 3' की फंडिंग की जांच करने का आग्रह किया.
📩 All Indian Cine Workers Association ( AICWA) has officially written to Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji objecting to producer, singer & actor Diljit Dosanjh casting Pakistani Terrorist Country actress Hania Aamir in Sardar Ji 3 movie, despite 26 Indians being… pic.twitter.com/93xMhojraU
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) June 25, 2025
दिलजीत ने इस विवाद पर BBC एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कहा कि फिल्म की शूटिंग फरवरी में पूरी हो चुकी थी, जब भारत-पाकिस्तान के बीच कोई तनाव नहीं था. उन्होंने बताया कि फिल्म केवल विदेशों में 27 जून को रिलीज होगी और भारत में इसका प्रदर्शन नहीं होगा. निर्माता व्हाइट हिल स्टूडियोज ने भी सफाई दी कि फिल्म आतंकी हमले से पहले बन चुकी थी और वे देश की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसे भारत में रिलीज नहीं कर रहे.
भारत में यूट्यूब पर ब्लॉक कर दिया गया फिल्म का ट्रेलर
फिल्म में हानिया आमिर के साथ नीरू बाजवा भी हैं. ट्रेलर को भारत में यूट्यूब पर ब्लॉक कर दिया गया है, लेकिन दिलजीत ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना तेज हो गई. कई लोगों ने इसे 'राष्ट्र-विरोधी' कदम बताया. इस बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भी दिलजीत और निर्माताओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. यह विवाद अब बॉलीवुड में सीमा-पार सहयोग पर बहस को फिर से हवा दे रहा है.