menu-icon
India Daily

Kajal Agrawal News: क्या एक्सीडेंट के बाद काजल अग्रवाल की हुई मौत? न्यूज हुई वायरल तो सिंघम एक्ट्रेस ने खुद तोड़ी चुप्पी

मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों एक फर्जी खबर के चपेट में फंस गई हैं. सोशल मीडिया पर अचानक उनकी मौत की अफवाहें उड़ने लगीं, जिसमें दावा किया गया कि एक सड़क हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी जान चली गई. ये खबरें इतनी तेजी से वायरल हुईं कि फैंस दुखी हो गए. लेकिन अब खुद काजल ने इन झूठी बातों पर खुलकर बोला है और अपने फैंस को कहा कि यह सब झूठी खबरें है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kajal Agrawal News
Courtesy: social media

Kajal Agrawal News: साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों एक फर्जी खबर के चपेट में फंस गई हैं. सोशल मीडिया पर अचानक उनकी मौत की अफवाहें उड़ने लगीं, जिसमें दावा किया गया कि एक सड़क हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी जान चली गई. ये खबरें इतनी तेजी से वायरल हुईं कि फैंस दुखी हो गए. लेकिन अब खुद काजल ने इन झूठी बातों पर खुलकर बोला है और अपने फैंस को कहा कि यह सब झूठी खबरें है. 

8 सितंबर 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई पोस्ट्स और वीडियो शेयर होने लगे, जिनमें काजल के एक्सीडेंट की पुरानी या फर्जी तस्वीरें दिखाई गईं. कुछ रिपोर्ट्स में तो साफ लिखा था कि एक्ट्रेस को भारी चोट लगी है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. फैंस ने तुरंत रिएक्शन दिए और प्रार्थनाएं करने लगे. लेकिन ये सब बेबुनियाद साबित हुआ. काजल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर सच्चाई बताई. 

kajal post

kajal post social media

उन्होंने लिखा, 'मैंने कुछ निराधार खबरें देखी हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि मेरा एक्सीडेंट हो गया और अब मैं इस दुनिया में नहीं हूं. ईमानदारी से कहूं तो ये काफी मजेदार है, क्योंकि ये पूरी तरह झूठ है. भगवान की कृपा से मैं बिल्कुल ठीक हूं और सुरक्षित हूं.' काजल ने फैंस से अपील की कि ऐसी फेक न्यूज पर ध्यान न दें और पॉजिटिव रहें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाना आसान है, लेकिन सच्चाई जानना जरूरी है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो हाल ही में पति गौतम किचलू और बेटे नील के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही थीं. वहां से उन्होंने खूबसूरत फोटोज शेयर की थी. काजल की ये सफाई आते ही फैंस ने राहत की सांस ली और एक्ट्रेस को सपोर्ट करने वाले मैसेज भेजे.

तेलुगु और तमिल सिनेमा में बनीं सुपरस्टार

बता दें कि काजल अग्रवाल का फिल्मी सफर काफी शानदार रहा है. उन्होंने 2004 में बॉलीवुड फिल्म 'क्यों हो गया ना' से डेब्यू किया. साउथ में तेलुगु और तमिल सिनेमा में वो सुपरस्टार बनीं. 'सिंघम' फिल्म में अजय देवगन के साथ उनकी जोड़ी हिट रही. 'कन्नप्पा' में विष्णु मनचू, प्रभास और अक्षय कुमार के साथ काम कियाय. आने वाली फिल्मों में 'इंडियन 3' कमल हासन के साथ और 'रामायण' सीरीज में मंदोदरी का रोल निभाएंगी. 2020 में शादी के बाद भी काजल का करियर रुका नहीं.