menu-icon
India Daily

शाहिद कपूर की 'देवा' को पछाड़कर आगे निकली 'बागी 4', यहां देखें चौथे दिन टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने क्या कमाल कर दिखाया?

टाइगर श्रॉफ की लेटेस्ट फिल्म 'बागी 4' का रिलीज हुए चार दिन हो गए है. टाइगर श्रॉफ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. हालांकि सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. इंडस्ट्री ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को नेट 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Baaghi 4 Box Office Collection Day 4
Courtesy: social media

Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की लेटेस्ट फिल्म 'बागी 4' का रिलीज हुए चार दिन हो गए है. टाइगर श्रॉफ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. हालांकि सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. इंडस्ट्री ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को नेट 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की. रात के शो के बाद आंकड़े अपडेट होने पर यह संख्या थोड़ी बढ़ सकती है. अब तक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 35.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

शाहिद कपूर की 'देवा' को पछाड़कर आगे निकली 'बागी 4'

फिल्म ने शुक्रवार को अपनी रिलीज के दिन 12 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की थी. शनिवार को थोड़ी गिरावट के साथ 9.25 करोड़ और रविवार को 10 करोड़ रुपये कमाए. लेकिन सोमवार को वीकडे इफेक्ट के कारण कलेक्शन में करीब 57% की कमी आ गई. फिर भी यह फिल्म शाहिद कपूर की 'देवा' से आगे निकल चुकी है, जो हाल ही में रिलीज हुई थी. ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि 'बागी 4' अभी भी काजोल की मिथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' की लाइफटाइम कमाई को पार करने से अभी भी चूक रही है.

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने क्या कमाल कर दिखाया?

'बागी 4' का निर्देशन कन्नड़ फिल्ममेकर ए. हर्षा ने किया है, जो बॉलीवुड में उनका डेब्यू है. फिल्म साजिद नादियाडवाला के बैनर नादियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत बनी है. इसमें टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं, जबकि संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू भी अहम किरदारों में दिखी हैं. अन्य कलाकारों में श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमाये और शीबा आकाशदीप साबिर शामिल हैं. यह बागी फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी है, जो एक्शन, रोमांस और थ्रिलर से भरपूर है.

'द कंजुरिंग: लास्ट राइट्स' और 'द बंगाल फाइल्स' से है मुकाबला

बॉक्स ऑफिस पर 'बागी 4' 'द कंजुरिंग: लास्ट राइट्स' और 'द बंगाल फाइल्स' से मुकाबला कर रही है. विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' ने चार दिनों में सिर्फ 7.85 करोड़ कमाए, जबकि हॉलीवुड हॉरर ने 50 करोड़ से ज्यादा. फिर भी टाइगर की फैन फॉलोइंग ने फिल्म को सपोर्ट दिया. टाइगर ने सोशल मीडिया पर फैंस को धन्यवाद दिया और कहा कि यह फिल्म उनके लिए स्पेशल है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर वीकेंड पर रिकवरी हुई, तो फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले सकती है. दर्शक थिएटर्स में एक्शन का मजा ले रहे हैं, लेकिन ओटीटी रिलीज का इंतजार भी कर रहे है.