Jolly LLB 3 Trailer: 'जॉली एलएलबी 3' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसमें हंसी, ड्रामा और भरपूर मनोरंजन दिख रहा है. इस बार दो जॉली- अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने हैं और इनकी टक्कर में होगा डबल मजा और डबल कलेश. फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और ट्रेलर देखकर फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है.
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपनी फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है. पहले दो भागों ने दर्शकों का दिल जीता था और अब यह तीसरा भाग और भी धमाकेदार होने वाला है. ट्रेलर में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की शानदार कॉमिक टाइमिंग और तीखी नोकझोंक देखने को मिलती है. दोनों वकील के किरदार में हैं, लेकिन उनकी अजीबोगरीब हरकतें और कोर्टरूम ड्रामा हंसी का पिटारा खोलने वाला है. ट्रेलर में सौरभ शुक्ला का जज साहब का किरदार भी वही पुराना जादू बिखेरता नजर आता है.
फिल्म की कहानी दो जॉली वकीलों के बीच की मजेदार जंग पर आधारित है, जो एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए हर हथकंडा अपनाते हैं. ट्रेलर में कोर्टरूम के अंदर और बाहर की अलग-अलग स्थितियां, चतुराई भरे डायलॉग्स और दोनों सितारों की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को बांधे रखती है. अक्षय का बिंदास अंदाज और अरशद की सादगी भरी चालाकी फिल्म को और मजेदार बनाती है.
अक्षय और अरशद की जोड़ी लाई हंसी का तूफान
'जॉली एलएलबी' सीरीज हमेशा से सामाजिक मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करने के लिए जानी जाती है और इस बार भी यह परंपरा बरकरार दिख रही है. ट्रेलर में हंसी के साथ-साथ कुछ गंभीर मुद्दों की झलक भी मिलती है, जो कहानी को गहराई देती है. फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं. यह फिल्म न सिर्फ कॉमेडी लवर्स के लिए, बल्कि हर उस दर्शक के लिए है, जो मनोरंजन के साथ कुछ सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी चाहता है. तो तैयार हो जाइए, क्योंकि 'जॉली एलएलबी 3' का यह डबल डोज आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए तैयार है.