menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में हंगामा! कुणिका ने तान्या की मां पर उठाए सवाल, गौरव खन्ना ने लिया आड़े हाथ

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुणिका सदानंद ने तान्या मित्तल की मां और परवरिश पर सवाल उठाए, जिससे घर का माहौल गरमा गया है. तान्या भावुक होकर रो पड़ीं और अपनी मां की परवरिश पर करारा जवाब दिया. वहीं गौरव खन्ना ने भी कुणिका पर निशाना साधते हुए उन्हें कड़ी बातों से घेरा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19
Courtesy: Social Media

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का हर एपिसोड दर्शकों के लिए नई बहस और ड्रामे से भरा होता है. सोमवार को हुए नॉमिनेशन टास्क के दौरान, घर के अंदर एक ऐसा मुद्दा उठा जिसने न सिर्फ कंटेस्टेंट्स बल्कि दर्शकों को भी झकझोर दिया है. कुणिका सदानंद ने तान्या मित्तल की मां और उनकी परवरिश पर सवाल उठाए, जिसके बाद घर का माहौल और भी गरमा गया.

कुणिका की बातों से तान्या बेहद भावुक हो गईं और रोने लगीं. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, 'ये कौन सी दुनिया का सच है जिसमें एक लड़की को इस आधार पर जज किया जा रहा है कि तुमने संघर्ष ही नहीं किया है. आप हो मेरा संघर्ष देखो? किसी की मां के बारे में आप एक बार नहीं, दो बार नहीं, तीन बार बोलोगे तो वो कब तक सहेगा बच्चा. अपने लिए ये सुनने के बाद तुम बिग बॉस की टीम के साथ आई, तब भी मैंने आपको जवाब नहीं दिया और यहीं मेरी मां की परवरिश है.' तान्या के इस बयान ने घर के दूसरे सदस्यों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया. कई लोग कुणिका के रवैये से असहमत नजर आए.

गौरव खन्ना ने खोला मोर्चा

इसके बाद टास्क के दौरान गौरव खन्ना ने भी कुणिका पर सीधे वार किए. उन्होंने कहा, 'शेरनी क्या अपने बच्चों को खाती है क्या? आपने तो उन्हें सिर्फ एक टास्क के लिए टांग दिया है. हम अभी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आपके मन में हैं क्या. एक सेकंड का भी मलाल, दुख, अपराधबोध नहीं है के मुझे शायद ऐसा नहीं करना चाहिए. आप परेशान हैं? पूरा हिंदुस्तान आपको देख रहा है, सिर्फ नजर उठाके देखिए, दरवाजे पर कितनी भीड़ लगी है आपको सुनाने के लिए.' गौरव की यह बात सुनकर माहौल और भी गंभीर हो गया और कुणिका के चेहरे पर सख्ती साफ झलक रही थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aayu (@bihari_aayu)

गरमाया बिग बॉस के घर का माहौल 

इस घटना ने घर के अंदर नए रिश्ते बना दिए हैं. कुछ लोग तान्या और गौरव का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ कुणिका को टास्क का हिस्सा बताते हुए उनका बचाव कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस विवाद को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. दर्शकों का मानना है कि बिग बॉस के घर में टास्क और निजी जिंदगी के बीच की सीमाएं नहीं लांघनी चाहिए.

अब दर्शकों की नजर इस हफ्ते की नॉमिनेशन लिस्ट पर है. पिछले दो हफ्तों से कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं हुआ था. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार नॉमिनेशन की लिस्ट में आए मृदुल-नतालिया और आवेज-नगमा में से कौन बनेगा घर से बाहर होने वाला पहला कंटेस्टेंट.