Deepika Padukone Daughter First Birthday: बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर पिछले साल 8 सितंबर, 2024 को खुशियों ने दस्तक दी थी. इस दिन दोनों अपनी पहली संतान दुआ के माता-पिता बने थे. अब उनकी लाडली ने अपनी जिंदगी का पहला साल पूरा कर लिया है. इस खास मौके पर दीपिका ने अपनी बेटी के लिए घर पर केक बनाकर जन्मदिन मनाया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपने हाथों से बनाए गए चॉकलेट केक की तस्वीर शेयर की. तस्वीर के साथ उन्होंने एक भावुक कैप्शन लिखा, 'मेरी प्रेम भाषा? अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के लिए केक बनाना.'
जैसे ही दिपिका की यह पोस्ट सामने आया, फैन्स और बॉलीवुड सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजनी शुरू कर दीं. कियारा आडवाणी, वाणी कपूर जैसी एक्ट्रेसेस ने इस पोस्ट को लाइक किया, वहीं भूमि पेडनेकर ने दिल का इमोटिकॉन बनाकर अपना रिएक्शन साझा किया है.
Also Read
- Nepal Protest: नेपाल के विरोध प्रदर्शन में फंसे राजस्थान के 200 श्रद्धालु, भजनलाल शर्मा ने उठाई सुरक्षा की जिम्मेदारी!
- 'भीड़ ने होटल में आग लगा दी, मेरे पीछे लाठी लेकर खड़ी थी', नेपाल में फंसी भारतीय महिला ने लगाई मदद की गुहार....
- World Suicide Prevention Day: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस आज, जानिए आंकड़े, कारण और रोकथाम के उपाय
दीपिका और रणवीर ने पिछले साल अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया था. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'दुआ: मतलब प्रार्थना. क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हैं.' फैंस ने इस नाम को खूब पसंद किया और अब दुआ के पहले जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर लगातार शुभकामनाओं की बौछार हो रही है.
रणवीर सिंह ने भी हाल ही में 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर लॉन्च पर बेटी का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'इस फिल्म में बहुत सारे सितारे हैं. तो, मैं आपको बता दूं कि यह मेरी बेटी, बेबी सिम्बा, की पहली फिल्म है. शूटिंग के दौरान दीपिका गर्भवती थीं. मैं नाइट ड्यूटी पर हूं, इसलिए मैं (ट्रेलर लॉन्च के लिए) आया हूं.' रणवीर की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक और खुश नजर आए.
काम की बात करें तो दीपिका पादुकोण हाल ही में फिल्म कल्कि 2898 ईस्वी में नज़र आई थीं, जिसमें उनके साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल थे. इसके बाद वह अल्लू अर्जुन के साथ एटली की आगामी फिल्म AA22 x A6 में नजर आएंगी.