menu-icon
India Daily

'नाराज होकर भी...', अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ से दरकिनार किए जाने पर सोनाक्षी सिन्हा का आया पहला रिएक्शन

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की दबंग से डेब्यू कर इंडस्ट्री में 15 साल पूरे कर लिए हैं. इस सफर में उन्होंने उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन सीखने और आगे बढ़ने की चाह आज भी बरकरार है. सोनाक्षी का कहना है कि वह अब भी हर फिल्म को पहली फिल्म जैसा मानकर करती हैं और उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि अभी आनी बाकी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sonakshi Sinha
Courtesy: Social Media

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने फिल्मी करियर के 15 साल पूरे कर लिए है. 2010 में सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दबंग से डेब्यू करने वाली सोनाक्षी का कहना है कि उन्हें लगता ही नहीं कि इतना लंबा वक्त गुजर चुका है. वह आज भी हर प्रोजेक्ट को अपनी पहली फिल्म जैसा मानकर करती हैं.

सोनाक्षी बताती हैं कि वह अपनी उपलब्धियों को अभी अधूरा मानती हैं. उनके अनुसार, 'ये दोनों चीजें अभी आनी बाकी हैं. मैं यह नहीं कहना चाहती कि मेरे करियर में कोई भी चीज सबसे ऊंचे मुकाम पर पहुंच गई है, क्योंकि मैं अब भी यही हासिल करने की कोशिश करती हूं.' उन्होंने अपने सफर को संतुलित, चुनौतीपूर्ण और सीख से भरा हुआ बताया.

कपड़ों के लेकर ट्रोलिंग पर सोनाक्षी

अपने लुक्स और रोल चुनने को लेकर सोनाक्षी कई बार आलोचनाओं का सामना कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी है. वह कहती हैं, 'इसका कोई सूत्र नहीं है, यह बस भीतर से और आपके आस-पास सही लोगों के होने से आता है… मैंने जो सीखा है, वह है सबकी सुनो, अपनी करो.'

सोनाक्षी दबंग फ्रेंचाइजी की हर सिक्वल में नजर आईं. इस पर गर्व जताते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'रज्जो की शादी तो पहले भाग में ही चुलबुल पांडे से हो गई थी, इसलिए साथ में ही लेके जाएगा उनको भी.' उन्होंने उन फिल्मों पर भी टिप्पणी की जिनमें महिला किरदारों को सीक्वल में बदल दिया गया. उनका कहना है कि यह बदलाव कई बार कहानी का असर कम कर देता है.

‘सन ऑफ सरदार 2’ से गायब

हाल ही में आए सन ऑफ सरदार के सीक्वल में सोनाक्षी की जगह मृणाल ठाकुर मेन लीड एक्ट्रेस में थीं. इस पर सोनाक्षी ने कहा, 'यह बहुत व्यक्तिपरक है… हर फिल्म को एक अलग फिल्म की तरह देखना चाहिए. सिर्फ नाराज होने के लिए नाराज नहीं हो सकते.' उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि फोर्स 2 में उन्होंने जॉन अब्राहम की सीनियर का रोल निभाया था, जबकि पहले पार्ट में जेनेलिया की कहानी पूरी हो चुकी थी.

सोनाक्षी ने स्वीकार किया कि शुरुआती दौर में मीडिया की आलोचना से वह परेशान हो जाती थीं. लेकिन अब उन्होंने हालात को स्वीकारना सीख लिया है. वह कहती हैं, 'जब आप अपना नजरिया बदलते हैं, तो आपके आस-पास की पूरी दुनिया बदल जाती है. इसमें समय लगता है, यह रातोंरात नहीं होता.'