menu-icon
India Daily

Jolly LLB 3 Advance Booking: 'जॉली एलएलबी 3' से अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी सेट करेगी ट्रेंड, कर ली करोड़ों में कमाई

फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' अब सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की यह जोड़ी दर्शकों को फिर से हंसाने और सोचने पर मजबूर करने वाली है. फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज हो रही है और अभी से एडवांस बुकिंग ने कमाल कर दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jolly LLB 3 Advance Booking
Courtesy: social media

Jolly LLB 3 Advance Booking: बॉलीवुड में हलचल मचाने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' अब सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की यह जोड़ी दर्शकों को फिर से हंसाने और सोचने पर मजबूर करने वाली है. फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज हो रही है और अभी से एडवांस बुकिंग ने कमाल कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 1.99 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. यह आंकड़ा अभी बढ़ रहा है, क्योंकि रिलीज में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं.

फिल्म की बुकिंग सीमित शोज के साथ शुरू हुई थी, लेकिन अब यह तेजी से फैल रही है. अब तक 3471 शोज में से 15740 टिकट्स बिक चुके हैं. बिना ब्लॉक सीट्स के भी 28.46 लाख रुपये का कलेक्शन हो गया है, जिसमें 7000 से ज्यादा टिकट्स बिके हैं. दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, खासकर नॉर्थ इंडिया के शहरों में. बुकमायशो और डिस्ट्रिक्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर टिकट्स की डिमांड बढ़ रही है. अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो ओपनिंग डे पर 5-7 करोड़ का कलेक्शन आसानी से हो सकता है.

'जॉली एलएलबी 3' से अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी सेट करेगी ट्रेंड

'जॉली एलएलबी 3' सीरीज की तीसरी कड़ी है, जो कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी का शानदार मिश्रण है. डायरेक्टर सुभाष कपूर ने इसे स्टार स्टूडियोज और कांगड़ा टॉकीज के बैनर तले बनाया है. अक्षय कुमार जॉली मिश्रा के रोल में हैं, जबकि अरशद वारसी जॉली त्यागी बनकर लौटे हैं. दोनों की जोड़ी पहले 'जॉली एलएलबी 2' में सुपरहिट रही थी. फिल्म में हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और गजराज राव जैसे सितारे भी हैं. कहानी जज त्रिपाठी के कोर्ट में दो जॉली के बीच तीखी बहस और मजेदार ट्विस्ट्स पर आधारित है. ट्रेलर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी, जहां फैंस 'कॉमेडी, कैओस एंड कलेश' की तारीफ कर रहे हैं.

यह फिल्म अक्षय कुमार के लिए 2025 का चौथा रिलीज है. पहले 'स्काई फोर्स', 'हाउसफुल 5' और 'केसरी चैप्टर 2' ने अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर उम्मीदें ज्यादा हैं, क्योंकि सीरीज का फैन बेस मजबूत है. पहले दो पार्ट्स ने मिलकर 200 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. सोशल मीडिया पर हैशटैग #JollyLLB3 ट्रेंड कर रहा है. फैंस कह रहे हैं कि यह फिल्म न्याय व्यवस्था पर कटाक्ष के साथ मनोरंजन देगी.

मेकर्स ने बिना ऐलान के बुकिंग की ओपन

फिल्म की एडवांस बुकिंग धीमी शुरू हुई थी, लेकिन अब 109% की ग्रोथ हो चुकी है. पिछले 13 घंटों में टिकट्स की बिक्री दोगुनी हो गई. मेकर्स ने बिना ऐलान के बुकिंग खोली, जो स्मार्ट मूव साबित हो रहा है. अगर वीकेंड पर फुटफॉल बढ़ा, तो वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ पार कर सकता है. दर्शक बुकिंग के लिए बुकमायशो ऐप पर सर्च करें, लोकेशन चुनें और सीट बुक करें. यह फिल्म न सिर्फ हंसाएगी, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी विचार करने को मजबूर करेगी.