menu-icon
India Daily

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को ED ने अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में भेजा समन, 24 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलावा

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से 1xBet सट्टेबाजी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को समन जारी किया गया था. जिसमें उन्हें 16 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
ED summons Bollywood actor Sonu Sood

Betting App Case: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. अधिकारियों के अनुसार, सोनू सूद को 24 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए बुलाया गया है. माना जा रहा है कि जांच एजेंसी ऐप से जुड़े कथित फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस और उनके प्रमोशनल एंगेजमेंट को लेकर सवाल पूछ सकती है.

इससे पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियों का नाम इस ऐप के विज्ञापन और प्रमोशन से जुड़ा रहा है. ED इस केस को मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से भी देख रही है. सोनू सूद की छवि देशभर में "रियल लाइफ हीरो" की रही है, खासकर कोविड काल में उनकी मददगार पहल के बाद. ऐसे में उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई ने फैंस को चौंका दिया है. अब 24 सितंबर की पूछताछ से साफ होगा कि इस केस में सोनू की भूमिका कितनी अहम है.

उर्वशी और मिमी को भी समन

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से 1xBet सट्टेबाजी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को समन जारी किया गया था. जिसमें उन्हें 16 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को भी इसी मामले में ईडी ने तलब किया है और उन्हें 15 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों को कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. 

भारतीय क्रिकेटरों से भी घंटों पूछताछ 

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इससे पहले इसी सट्टेबाजी ऐप मामले में कई हाई प्रोफाइल लोगों का नाम सामने आ चुका है. ईडी ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना से इसी मामले में आठ घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी. इन क्रिकेटरों का नाम इस ऐप से कुछ विज्ञापन से जुड़े मामले में आया था. जिसके बारे में जानने के लिए

गेमिंग ऐप को लेकर पहले भी मचा बवाल

गेमिंग कंपनी की वेबसाइट दावा करती है कि वे अपने उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन क्रिकेट, फुटबॉल और टेनिस के साथ-साथ और भी कई खेल पर सट्टेबाजी का ऑप्शन है. साथ ही आप इस गेम का भुगतान टेलीग्राम के माध्यम से कर सकते हैं. साइप्रस मुख्यालय वाली ये कंपनी कई देशों में विवादों से घिर चुकी है. पैसों की लेने-देन में गड़बड़ी को देखते हुए इस ऐप को यूके, अमेरिका, रूस और स्पेन जैसे बड़े देशों में बंद कर दिया गया. हालांकि इससे पहले महादेव सट्टा ऐप मामले को लेकर भी इससे बवाल मचा था. इस ऐप में बॉलीवुड के कई सितारों के नाम जुड़े थे. इस तरह की धोखाधड़ी को देखते हुए सरकार सख्ती बढ़ा दी है.