'मां' से 'हम तुम' तक, प्रसून जोशी के ये गाने छू लेंगे दिल


Antima Pal
2025/09/16 12:23:31 IST

हिंदी सिनेमा को दिए अनगिनत अमर गाने

    प्रसिद्ध कवि, लेखक, गीतकार और विज्ञापन गुरु प्रसून जोशी ने हिंदी सिनेमा को अनगिनत अमर गाने दिए हैं.

Credit: social media

'लज्जा' से किया बॉलीवुड में डेब्यू

    उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के दन्या गांव में 16 सितंबर 1971 को जन्मे प्रसून ने 2001 में फिल्म 'लज्जा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

Credit: social media

बोलों में झलकते हैं हराई, प्रेम, मातृत्व

    उनके बोलों में भावनाओं की गहराई, प्रेम, मातृत्व और जीवन के संघर्ष झलकते हैं.

Credit: social media

प्रसून जोशी के ये गाने छू लेंगे दिल

    चांद सिफारिश, हम तुम, मां, भाग मिल्खा भाग, रंग दे बसंती समेत उनके कई गाने दिलों को छू गए.

Credit: social media

कई अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

    प्रसून जोशी को उनके बॉलीवुड करियर में कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

Credit: social media

मिल चुके दो नेशनल अवॉर्ड

    उन्हें दो नेशनल अवॉर्ड और पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

Credit: social media

कई फिल्मों के लिखे डायलॉग

    इसके अलावा प्रसून जोशी ने कई फिल्मों के डायलॉग लिखे हैं.

Credit: social media

कई गानों के बोल हुए सुपरहिट

    उन्होंने कई गानों के बोल लिखे जो सुपरहिट साबित हुए.

Credit: social media

आज भी हर एक गाना बना देता है दिन

    आज भी प्रसून जोशी का हर एक गाना कभी आपको इमोशनल कर देता है तो कभी खुशी से नाचने के लिए मजबूर कर देता है.

Credit: social media
More Stories