menu-icon
India Daily

Jimmy Shergill Father Passes Away: 'मोहब्बतें' फेम जिमी शेरगिल पर टूटा दुखों का पहाड़, 90 की उम्र में एक्टर के पिता सत्यजीत सिंह का निधन

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जिमी शेरगिल के लिए यह समय दुख भरा है. उनके पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इस खबर ने जिमी के प्रशंसकों और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर पैदा कर दी है. सत्यजीत सिंह एक प्रतिभाशाली पेंटर थे और अपने परिवार के लिए एक मजबूत स्तंभ. सत्यजीत सिंह लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jimmy Shergill Father Passes Away
Courtesy: social media

Jimmy Shergill Father Passes Away: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जिमी शेरगिल के लिए यह समय दुख भरा है. उनके पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इस खबर ने जिमी के प्रशंसकों और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर पैदा कर दी है. सत्यजीत सिंह एक प्रतिभाशाली पेंटर थे और अपने परिवार के लिए एक मजबूत स्तंभ. सत्यजीत सिंह लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. 11 अक्टूबर को उन्होंने मुंबई में अपनी अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर ने जिमी शेरगिल और उनके परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया.

'मोहब्बतें' फेम जिमी शेरगिल पर टूटा दुखों का पहाड़

शेरगिल परिवार ने अपने प्रियजन को याद करने और उनकी आत्मा की शांति के लिए 14 अक्टूबर को मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारे में अंतिम अरदास का आयोजन किया है. यह समारोह शाम 4 बजे होगा, जिसमें परिवार और करीबी लोग शामिल होंगे. जिमी शेरगिल ने अपनी मेहनत और अभिनय से बॉलीवुड में एक खास जगह बनाई है. फिल्म 'मोहब्बतें' से उन्हें व्यापक पहचान मिली. इसके अलावा 'हासिल', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', और 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों में उनके किरदारों को दर्शकों ने खूब सराहा. जिमी न केवल बॉलीवुड बल्कि पंजाबी सिनेमा में भी सक्रिय हैं.

90 की उम्र में एक्टर के पिता सत्यजीत सिंह का निधन

इस मुश्किल समय में उनके प्रशंसक और सहकर्मी उनके साथ सहानुभूति जता रहे हैं. सत्यजीत सिंह के निधन की खबर ने सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान खींचा है. कई प्रशंसकों ने जिमी और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस दुखद मौके पर जिमी को सांत्वना दी है. जिमी शेरगिल ने अपने पिता के साथ बिताए पलों को हमेशा संजोकर रखा. सत्यजीत सिंह का जाना न केवल शेरगिल परिवार के लिए, बल्कि उनके करीबियों के लिए भी एक बड़ा नुकसान है.