menu-icon
India Daily

Filmfare Award: 'चैंपियन गिरता जरूर है पर...', 'चंदू चैंपियन' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिलने पर इमोशनल हुए कार्तिक आर्यन, शेयर किया वीडियो

Filmfare Award 2025: कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' में शानदार अभिनय के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता. इस खास मौके पर उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पुरस्कार जीतने के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त करते नजर आए. इस वीडियो में कार्तिक की आंखों में खुशी और गर्व साफ झलक रहा था. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Filmfare Award 2025
Courtesy: social media

Filmfare Award 2025: कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' में शानदार अभिनय के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता. इस खास मौके पर उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पुरस्कार जीतने के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त करते नजर आए. इस वीडियो में कार्तिक की आंखों में खुशी और गर्व साफ झलक रहा था.

उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'जब आप यह सोचते हैं कि आपने कहां से शुरुआत की थी, तो यह पल कुछ अलग ही अहसास कराता है. उस रात… मेरे हर भाव ने अपनी आवाज पाई. एक छोटे शहर के लड़के से, जो इस मंच का सिर्फ सपना देखता था, आज इस पल को जी रहा हूं. धन्यवाद, ब्रह्मांड!' कार्तिक ने आगे लिखा, 'मैंने उस रात सिर्फ बोला नहीं, हर शब्द को जिया. यह भाषण तैयार नहीं था, यह मेरे दिल से निकला था.'

पुरस्कार लेने के लिए जब कार्तिक मंच पर पहुंचे, तो उनके प्रशंसकों ने जोरदार हूटिंग शुरू कर दी. इस पर कार्तिक ने मुस्कुराते हुए कहा, 'ये असली फैंस हैं.' अपनी स्पीच में उन्होंने 'चंदू चैंपियन' और इसके निर्देशक कबीर खान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'चंदू चैंपियन और मुरलीकांत पेटकर की कहानी मेरे लिए बहुत खास है. जब मैंने पहली बार उनकी जिंदगी के बारे में सुना, तो मुझे एक ऐसे इंसान की कहानी मिली, जिसने कभी हार नहीं मानी, भले ही दुनिया ने उस पर भरोसा करना छोड़ दिया. यह कहानी मेरे लिए बहुत निजी थी.'

कार्तिक की यह जीत उनके करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. 'चंदू चैंपियन' में उनके किरदार ने दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता. यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जो मेहनत, लगन और हौसले की मिसाल पेश करती है.