menu-icon
India Daily

अहान पांडे ने अनीत पड्डा के साथ रिलेशनशिप किया कंफर्म? 23वें बर्थडे पर शेयर कर दिए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के अनदेखे पल; Video

बॉलीवुड में नई जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा ने फैंस के दिलों में जगह बना ली है. 'सैयारा' फिल्म की रिलीज के बाद उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने तो तहलका मचा दिया, लेकिन अब लगता है कि रीयल लाइफ में भी प्यार की कहानी शुरू हो चुकी है. सोमवार को अनीता के 23वें जन्मदिन पर अहान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के कुछ अनदेखे मोमेंट्स शेयर किए, जो फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ahaan Panday Aneet Padda Relationship
Courtesy: social media

Ahaan Panday Aneet Padda Relationship: बॉलीवुड में नई जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा ने फैंस के दिलों में जगह बना ली है. 'सैयारा' फिल्म की रिलीज के बाद उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने तो तहलका मचा दिया, लेकिन अब लगता है कि रीयल लाइफ में भी प्यार की कहानी शुरू हो चुकी है. सोमवार को अनीता के 23वें जन्मदिन पर अहान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के कुछ अनदेखे मोमेंट्स शेयर किए, जो फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं. क्या यह रिश्ते की आधिकारिक घोषणा है? चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स...

'सैयारा' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अहान और अनीत के किरदारों ने दर्शकों को इतना पसंद किया कि फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों की नजदीकी बढ़ी. एक सोर्स ने बताया कि अनीत की मासूमियत और अहान की केयरिंग नेचर ने उन्हें करीब लाया. शुरुआत दोस्ती से हुई, लेकिन जल्द ही यह गहरे प्यार में बदल गया. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक-दूसरे के साथ कमिटेड रिलेशनशिप में हैं. वाई आर एफ के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के करीबी ने कहा, 'यह इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत लव स्टोरीज में से एक है. शूटिंग के दौरान सब कुछ नैचुरल तरीके से हुआ.'

अहान पांडे ने अनीत पड्डा के साथ रिलेशनशिप किया कंफर्म?

अनीत के बर्थडे पर अहान का सरप्राइज तो कमाल का रहा. पहली फोटो में दोनों कॉन्सर्ट के दौरान सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. अनीत मस्ती भरी मुस्कान के साथ आंख मार रही हैं, जबकि अहान आंखें बंद करके मोमेंट को एंजॉय कर रहे हैं. दूसरी इमेज में अनीत आतिशबाजी को चमत्कार से देख रही हैं और अहान ने यह क्यूट कैप्चर किया है. आखिरी वीडियो में दोनों के हाथ कॉन्सर्ट के रिस्टबैंड्स पहने दिख रहे हैं. फिर कैमरा अनीत की ओर घूमता है, जहां वह खुशी से चेहरा दिखा रही हैं. फैंस कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं- 'ये तो परफेक्ट कपल है!', 'कन्फर्म डेटिंग!'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ahaan Panday (@ahaanpandayy)

फिल्म रिलीज के बाद से ही दोनों को मुंबई में साथ स्पॉट किया जा चुका है. कभी डिनर डेट पर, तो कभी मॉल में शॉपिंग करते. रक्षा बंधन पर अहान की कजिन अनन्या पांडे के घर भी अनीत साथ गई थीं. सक्सेस पार्टी में अहान का अनीत के कंधे पर हाथ रखना भी वायरल हो गया था. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि प्रोड्यूसर्स ने अभी रिश्ते को प्राइवेट रखने की सलाह दी है, ताकि फिल्म का फोकस बरकरार रहे. लेकिन इस बर्थडे पोस्ट ने सारी अफवाहों पर मुहर लगा दी. फैंस अब 'सैयारा' सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं, जहां ये जोड़ी फिर से दिखे.