menu-icon
India Daily

Lokah Chapter 1: दिवाली पर होगा धमाका, ओटीटी पर आने को तैयार साउथ फिल्म 'लोका-चैप्टर 1', यहां जानें कब और कहां देखें

मलयालम सिनेमा की दुनिया में एक नया इतिहास रचने वाली कल्याणी प्रियदर्शन की फैंटेसी-एक्शन फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने को तैयार है. सिनेमाघरों में सात हफ्तों की शानदार दौड़ के बाद, यह सुपरहीरो स्पेक्टेकल अब घर बैठे एंटरटेनमेंट का नया डोज देने वाली है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Lokah Chapter 1
Courtesy: social media

Lokah Chapter 1 OTT Release: मलयालम सिनेमा की दुनिया में एक नया इतिहास रचने वाली कल्याणी प्रियदर्शन की फैंटेसी-एक्शन फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने को तैयार है. सिनेमाघरों में सात हफ्तों की शानदार दौड़ के बाद, यह सुपरहीरो स्पेक्टेकल अब घर बैठे एंटरटेनमेंट का नया डोज देने वाली है. निर्देशक डोमिनिक अरुण और प्रोड्यूसर दुलकर सलमान की वेगफारर फिल्म्स के बैनर तले बनी यह मलयालम भाषा की फिल्म 28 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी.

खबरों के मुताबिक फिल्म की ओटीटी रिलीज जियोहॉटस्टार पर 20 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएगी. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कई विश्वसनीय रिपोर्ट्स इसे दिवाली से पहले का स्पेशल गिफ्ट बता रही हैं. दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली यह फिल्म मलयालम सिनेमा की पहली ऐसी मूवी बन चुकी है, जिसने यह मील का पत्थर पार किया.

ओटीटी पर आने को तैयार साउथ फिल्म 'लोका-चैप्टर 1'

 

'ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर' का तमगा पाने वाली 'लोका' ने रीजनल सिनेमा के मौजूदा दौर में लंबा थिएट्रिकल रन देकर सबको चौंका दिया. भारत में 154 करोड़ और ग्लोबल स्तर पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए, यह मोहनलाल की 'एल2: एम्पुरान' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. फिल्म की खासियत इसके दमदार विजुअल इफेक्ट्स, गहरी माइथोलॉजिकल थीम्स और बारीक वर्ल्ड-बिल्डिंग में है. चंद्रा के किरदार में कल्याणी प्रियदर्शन ने संवेदनशीलता के साथ ताकत दिखाई, जो दर्शकों के दिलों को छू गई.

दिवाली पर होगा धमाका

बैंगलोर पहुंची एक रहस्यमयी महिला चंद्रा की कहानी, जो ऑर्गन ट्रैफिकिंग गैंग में फंस जाती है और अपनी कॉस्मिक पावर्स की खोज करती है, सस्पेंस से भरी हुई है. नस्लेन के. गफूर, चंदू सलीमकुमार, अरुण कुरियन जैसे सह-कलाकारों ने भी कमाल किया. कैमियो में तोविनो थॉमस और दुलकर सलमान की मौजूदगी ने फिल्म को और मजेदार बना दिया. क्रिटिक्स ने इसकी टेक्निकल ब्रिलियंस और स्टोरीटेलिंग की तारीफ की. मलयालम सिनेमा के लिए यह एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई, जहां फीमेल-लीड हाई-कॉन्सेप्ट फिल्में भी इतनी सफल हो सकती हैं.