Jawan Box Office Collection Day 11: रिलीज के दूसरे वीक में संडे को जवान ने की सबसे ज्यादा कमाई, 11वें दिन बनाया ये रिकॉर्ड

Jawan Box Office Collection Day 11: फिल्म जवान भले ही दो हफ्ते में 500 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई लेकिन दूसरे हफ्ते का वीकेंड जैसे ही खत्म हुआ फिल्म ने उतना बेहतरीन प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि फिल्म ने संडे को सबसे ज्यादा कमाई की है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

Jawan Box Office Collection Day 11: रिलीज के दूसरे वीक में संडे को  जवान ने की सबसे ज्यादा कमाई, 11वें दिन बनाया ये रिकॉर्ड
Share:

हाइलाइट्स

  • फिल्म की 11 दिन की कमाई
  • जवान फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया

नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है. फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. फिल्म की अपार सफलता के बाद मेकर्स ने इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी थी जहां पर शाहरुख खान, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ कई अन्य कास्ट भी पहुंची थी. अब आपको बता दें कि फिल्म भले ही दो हफ्ते में 500 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई लेकिन दूसरे हफ्ते का वीकेंड जैसे ही खत्म हुआ फिल्म ने उतना बेहतरीन प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि फिल्म ने संडे को सबसे ज्यादा कमाई की है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

फिल्म की 11 दिन की कमाई

फिल्म जवान ने इस हफ्ते के संडे में सबसे ज्यादा कमाई की. अगर हम फिल्म की कमाई दुनियाभर की देखें तो वह 800 करोड़ पार हो गई है जो कि काफी अच्छा प्रदर्शन है. अगर हम फिल्म की 11 दिनों की कमाई की बात करें तो फिल्म ने भारत में 500 करोड़ की कमाई करने के लिए तैयार हैं. अगर शुरुआती आंकड़ों की बात करें तो फिल्म जवान ने 11वें दिन 36.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद भारत में फिल्म की कुल कमाई भारत में 477.28 करोड़ तक पहुंच गई है जो कि काफी 500 करोड़ के बेहद करीब है.

फिल्म की कुल कमाई

वहीं फिल्म जवान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 800.1 करोड़ का आंकड़ा बनाया है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई है. अगर फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन 53.23 करोड़ और तीसरे दिन 77.83 करोड़ की कमाई की है. फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और उनका ऐसा कहना हैं कि फिल्म जल्द ही इस आंकड़े को भी पार कर लेगी.

Published at : September 18, 2023 11:58:00 AM (IST)