menu-icon
India Daily

PAN Card Application for Children: बच्चों के लिए पैन कार्ड कैसे बनवाएं? यहां जानिए सबसे आसान तरीका

चाहे बच्चा भारत में रह रहा हो या विदेश में (NRI), दोनों ही मामलों में पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन काम का मिला-जुला तरीका अपनाया जा सकता है. साथ ही, अगर दस्तावेज़ सही फ़ॉर्मेट और साइज़ में अपलोड किए जाएं, तो भारत में रहने वाले बच्चों के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन भी पूरी की जा सकती है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
PAN Card Application for Children
Courtesy: Pinterest

PAN Card Application for Children: पैन कार्ड अपडेट: पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके बिना सारे काम बीच में ही अटक जाते हैं. वित्तीय और बैंकिंग कार्यों के लिए पैन कार्ड जरूरी है. आयकर विभाग ने हाल ही में एक खास डिजिटल अभियान शुरू किया है. इस अभियान में पैन कार्ड की जरूरत के बारे में विस्तार से बताया गया है. यह अभियान खास तौर पर युवाओं और 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बच्चे भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं. इसका जवाब है- हां. स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति भेजी जाती है.

इतना ही नहीं, ऐसी कई योजनाएं हैं जिनसे बच्चों को जोड़ा जाता है. योजना में खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है.

18 वर्ष से कम आयु के बच्चे का पैन कार्ड बनवाएं

18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पैन कार्ड बनवाना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इसके बिना कई ज़रूरी कामों में देरी हो सकती है या रुकावट आ सकती है. चार्टर्ड अकाउंटेंट संजोली के मुताबिक, 18 साल से कम उम्र के बच्चे खुद से पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते. आवेदन करने का काम उनके अभिभावक को करना होगा.

चाहे बच्चा भारत में रह रहा हो या विदेश में (NRI), दोनों ही मामलों में पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन काम का मिला-जुला तरीका अपनाया जा सकता है. साथ ही, अगर दस्तावेज़ सही फ़ॉर्मेट और साइज़ में अपलोड किए जाएं, तो भारत में रहने वाले बच्चों के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन भी पूरी की जा सकती है.

जानिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. फिर, आपको 'नया आवेदन' पर क्लिक करना होगा. 'PAN Type' में 'नया PAN - भारतीय नागरिक (फॉर्म 49A)' और कैटेगरी में 'व्यक्तिगत' चुनें.
  3. इसके बाद बच्चे की जानकारी और माता-पिता के पते, मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे.
  4. इसके बाद फिर से सबमिट पर क्लिक करना होगा.
  5. फिर अगली स्क्रीन पर माता-पिता की जानकारी भरनी होगी. बच्चे की फोटो और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  6. इसके बाद फीस का भुगतान करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें. भुगतान के बाद आपको आसानी से एक पावती संख्या प्राप्त होगी.
  7. इसके बाद, यदि आपने भौतिक दस्तावेज़ सत्यापन चुना है, तो आप अपने आवेदन को जमा करने के 15 दिनों के भीतर निर्दिष्ट पते पर सभी आवश्यक दस्तावेज़ भेज सकते हैं.
  8. इसके बाद, आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा.
  9. फिर, पैन कार्ड पर फोटो हस्ताक्षर संभव नहीं होगा.