मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ की है. साथ ही ऋतिक ने यह भी बताया कि इसके पॉलिटिकल एंगल को लेकर उन्हें कुछ आपत्तियां हैं. ऋतिक ने फिल्म पर अपना रिएक्शन ऑफिशियल अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया.
ऋतिक रोशन ने लिखा कि उन्हें सिनेमा बहुत पसंद है और वह ऐसे फिल्ममेकर्स की तारीफ करते हैं जो अपनी कहानियों में गहराई से उतरते हैं. एक्टर के मुताबिक, 'धुरंधर' ऐसी दमदार कहानी कहने का एक बेहतरीन उदाहरण है. वह आगे कहते हैं कि यह फिल्म आपको झकझोर देती है, आपको इमोशनल कर देती है और अपनी कहानी के जरिए भावनाओं को बाहर निकालती है. एक्टर ने फिल्म को असली सिनेमा बताया.
हालांकि, ऋतिक ने यह भी खुलकर कहा कि फिल्म जो पॉलिटिकल मैसेज दे रही है, उससे वह पूरी तरह सहमत नहीं हैं. उनका मानना है कि फिल्ममेकर्स को एक ग्लोबल नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी के बारे में ध्यान से सोचना चाहिए. इसके बावजूद, वह इस बात से इनकार नहीं कर सके कि उन्होंने फिल्म का कितना आनंद लिया और सिनेमा के स्टूडेंट के तौर पर उन्होंने इससे कितना कुछ सीखा.
इससे पहले एक्टर अक्षय कुमार ने भी फिल्म की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा कि 'धुरंधर' एक जबरदस्त कहानी है और आदित्य धर ने शानदार काम किया है. अक्षय के मुताबिक, ऐसी कहानियों को मजबूत और ईमानदार तरीके से बताया जाना चाहिए और वह खुश हैं कि दर्शक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं.
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म 2000 के दशक के आखिर की कहानी है और सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, हालांकि यह पाकिस्तान में होने वाले आतंकी ऑपरेशन्स के खिलाफ भारत की लड़ाई की एक काल्पनिक कहानी बताती है.
फिल्म में, रणवीर सिंह ने हम्जा नाम के एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया है, जो क्रिमिनल रहमान डकैत के खतरनाक गैंग में घुसने की कोशिश करता है. कहानी में क्राइम, इंटेलिजेंस ऑपरेशन्स और सीक्रेट मिशन का मेल है, जो इसे एक इंटेंस एक्शन-जासूसी ड्रामा बनाता है. धुरंधर में अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकार हैं. इसका सीक्वल अगले साल 19 मार्च को रिलीज होने वाला है.