menu-icon
India Daily

सारा अर्जुन ने डायरेक्टर आदित्य धर के लिए लिखा इमोशनल नोट, कहा- 'आप असली धुरंधर हो...'

हाल ही में 'धुरंधर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अर्जुन ने डायरेक्टर आदित्य धर के लिए एक बेहद इमोशनल नोट लिखा. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अपनी पहली बड़ी हिंदी फिल्म में आदित्य धर के मार्गदर्शन के लिए दिल से धन्यवाद दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
 Sara Arjun India Daily
Courtesy: Instagram @saraarjunn

मुंबई: हाल ही में धमाकेदार फिल्म 'धुरंधर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली युवा एक्ट्रेस सारा अर्जुन ने  फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर के लिए एक बहुत ही इमोशनल और दिल को छू लेने वाला मैसेज लिखा है. उन्होंने यह नोट इंस्टाग्राम पर अपनी और आदित्य की एक तस्वीर के साथ शेयर की है. अपनी पोस्ट में, सारा ने आदित्य धर को अपनी पहली बड़ी हिंदी फिल्म में गाइड करने के लिए धन्यवाद दिया.

सारा अर्जुन ने कहा कि धुरंधर पर काम करने से उन्हें जो सबसे बड़ा तोहफा मिला वह आदित्य धर हैं. सारा ने आदित्य धर को सोने के दिल और भरोसा करने की हिम्मत वाला असली धुरंधर कहा. सारा ने आदित्य को अजेय, अछूत और अब तक का सबसे महान बताया, जिससे पता चलता है कि एक्ट्रेस उनका कितना सम्मान करती हैं. एक्ट्रेस के अनुसार, आदित्य धर ने सिर्फ उनकी एक्टिंग को डायरेक्ट करने से कहीं ज्यादा किया. वह उनकी जिंदगी का एक जरूरी और पॉजिटिव हिस्सा बन गए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Arjun (@saraarjunn)

सारा अर्जुन ने की डायरेक्टर की तारीफ

धुरंधर की एक्ट्रेस ने पोस्ट पर डायरेक्टर आदित्य धर की समझदारी, विनम्रता और गहराई की तारीफ की और कहा कि ये ऐसे गुण हैं जिन्हें वह बड़े होने पर खुद में भी लाना चाहती हैं. सारा ने लिखा कि आदित्य धर शानदार हैं, जमीन से जुड़े हुए हैं, कामयाब हैं, फिर भी एक नेक इंसान हैं और कहा कि दुनिया को उनके जैसा सच्चा और दयालु इंसान जानने का हकदार है.

सेट पर आदित्य धर का व्यवहार

सारा ने इस बारे में भी बात की कि आदित्य धर ने सेट पर कैसे एक शांतिपूर्ण और सपोर्टिव माहौल बनाया. उन्होंने कहा कि मुश्किल पलों में भी, उन्होंने कभी चिल्लाया नहीं या अपना सब्र नहीं खोया. अपनी सबसे दमदार लाइनों में से एक में, उन्होंने लिखा, 'तुम तूफान से पहले की शांति नहीं हो, तुम वह शांति हो जिसने इसे पैदा किया जिससे पता चलता है कि उनकी लीडरशिप कितनी मजबूत और स्थिर थी.

सारा ने किया अपने यात्रा को याद

अपनी खुद की यात्रा के बारे में सोचते हुए, सारा ने कहा कि आदित्य धर ने उन्हें बड़े सपने देखने और खुद पर ज्यादा भरोसा करने में मदद की. उन्होंने तारीफ की कि वह अपने विजन के प्रति कितने समर्पित थे और उनके मंत्र का जिक्र किया अर्जुन की नजर सिर्फ आंख पर थी. 

आदित्य धर को एक्ट्रेस ने किया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि जिस बात ने उन्हें सबसे ज्यादा छुआ, वह यह थी कि उन्होंने उन्हें कैसे काबिल और आत्मविश्वासी महसूस कराया और कभी भी उन्हें एक नई एक्ट्रेस जैसा महसूस नहीं कराया. सारा ने अपना नोट धर को एक सुरक्षित और अच्छा माहौल देने के लिए धन्यवाद देते हुए खत्म किया, जहां वह बिना किसी डर के आगे बढ़ सकती थीं. उन्होंने कहा कि उनकी वजह से उनका डेब्यू सच में एक बदलाव लाने वाला अनुभव बन गया.