menu-icon
India Daily

'धुरंधर' देखने के बाद हैरान हो गए अक्षय कुमार, फिल्म देखने वालों की क्यों की जमकर तारीफ, पढ़ें दिल जीतने वाला पोस्ट

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो गई है. अब फिल्म धुरंधर की तारीफ करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है.

auth-image
Edited By: Anuj
Dhurandhar

मुंबई: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो गई है. फिल्म पर दर्शक जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. अब फिल्म धुरंधर की तारीफ करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है.

अक्षय कुमार ने की धुरंधर की तारीफ

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर खिलाड़ी कुमार ने एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि मैंने धुरंधर देखी और मैं दंग रह गया. क्या गजब की कहानी है और आपने (आदित्य धर) इसे बखूबी पेश किया है. सुपर स्टार ने आगे लिखा कि हमें अपनी कहानियों को दमदार तरीके से सुनाने की जरूरत है और मुझे खुशी है कि दर्शक इस फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन

आपको बता दें कि आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म पांचवें दिन के बाद 150 करोड़ क्लब में मजबूती से प्रवेश कर चुकी है. दर्शकों की बढ़ती दिलचस्पी और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ ने इस फिल्म को हिट से ब्लॉकबस्टर की तरफ बढ़ा दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, धुरंधर ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 28.60 करोड़ की शानदार कमाई की. सोमवार की तुलना में दर्शकों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसकी वजह स्टोरीटेलिंग, एक्शन सीक्वेंस और कलाकारों की मजबूत परफॉर्मेंस मानी जा रही है. फिल्म ने चौथे दिन 23.25 करोड़ कमाए थे. वहीं पहले दिन से लेकर वीकेंड तक फिल्म का ग्राफ लगातार ऊपर जाता रहा.

धुरंधर की कहानी और स्टारकास्ट

आदित्य धर द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार नजर आए हैं. फिल्म में रणवीर ने हमजा अली मजारी का रोल निभाया है. वह एक युवा लड़का है जो रहमान डकैत के गैंग में शामिल हो जाता है.

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि हमजा एक अंडरकवर एजेंट है जो पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए महत्वपूर्ण इंटेलिजेंस इकट्ठा कर रहा है. इसी दौरान वह जमील जमाली की बेटी यलीना से शादी भी कर लेता है. फिल्म की कहानी असल घटनाओं से प्रेरित बताई जाती है, खासकर ऑपरेशन ल्यारी जैसे अभियान से मिलती जुलती.

सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में शामिल

धुरंधर की एक और खासियत इसका रनटाइम है. कुल 214 मिनट की लंबाई वाली यह फिल्म अब तक की सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में शामिल हो चुकी है. लंबाई के बावजूद दर्शकों की दिलचस्पी बनी हुई है जो फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. धुरंधर 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी और इसके पहले पार्ट की शानदार प्रतिक्रिया ने साफ कर दिया है कि दर्शक दूसरे भाग का इंतजार बेताबी से करेंगे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में इसकी कमाई और ज्यादा तेजी से बढ़ेगी.