Bakrid 2025: कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में अपनी दूसरी शादी से सबको चौंका दिया था. उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला से शादी की और अब ईद-उल-अजहा के मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. 7 जून 2025 को भारत में धूमधाम से ईद-उल-अजहा मनाई जा रही है और मुनव्वर ने इस खास मौके पर अपने फैंस को अनोखे अंदाज में बधाई दी. उनके सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- "हर तस्वीर एक कहानी है" और इन तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया.
मुनव्वर और मेहजबीन की तस्वीरें वायरल
मुनव्वर ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहजबीन के साथ कई रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इनमें से कुछ तस्वीरों में दोनों पारंपरिक परिधानों में नजर आए तो कुछ में वे एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते दिखे. फैंस ने इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाया और कमेंट्स में "परफेक्ट जोड़ी" और "ईद मुबारक" जैसे मैसेज लिखे. मुनव्वर की यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई. मेहजबीन जो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं, इन तस्वीरों में अपनी सादगी और खूबसूरती से सबका ध्यान खींच रही हैं.
ईद-उल-अजहा का उत्साह
ईद-उल-अजहा, जिसे बकरीद या कुर्बान बयारमी भी कहा जाता है, इस्लाम का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. यह रमजान के बाद मनाया जाता है और बलिदान व भाईचारे का प्रतीक है. भारत में 7 जून को इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुनव्वर ने अपने पोस्ट में न केवल फैंस को बधाई दी, बल्कि इस त्योहार के महत्व को भी उजागर किया. उन्होंने लिखा, "यह दिन प्यार, एकता और बलिदान का संदेश देता है."
मुनव्वर की दूसरी शादी
मुनव्वर ने मई 2025 में मेहजबीन से गुपचुप तरीके से शादी की थी, जिसकी खबर ने फैंस को हैरान कर दिया. इससे पहले उनकी पहली शादी जैस्मिन भसीन से चर्चा में रही थी, लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया था. मुनव्वर और मेहजबीन की शादी एक निजी समारोह में हुई, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार शामिल थे. मुनव्वर के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस उनकी और मेहजबीन की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं. मुनव्वर का यह अंदाज उनके फैंस को हमेशा की तरह लुभा रहा है.