Housefull 5: अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. तरुण मानसुखानी के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री से भरपूर फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन ही दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह फिल्म न केवल सलमान खान की 'सिकंदर' की कुल कमाई को एक हफ्ते में पीछे छोड़ चुकी है, बल्कि 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
'सिकंदर' को पछाड़ आगे बढ़ी 'हाउसफुल 5'
6 जून, 2025 को रिलीज हुई 'हाउसफुल 5' ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी. आठवें दिन तक फिल्म ने भारत में 140.18 करोड़ रुपये नेट और दुनियाभर में 212.76 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह फिल्म सलमान खान की 'सिकंदर' (184.6 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ते हुए अक्षय कुमार की इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
8वें दिन फिल्म ने किया 200 करोड़ का आंकड़ा पार
फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और सौंदर्या शर्मा जैसे सितारे हैं. कहानी एक क्रूज शिप पर हुए एक अरबपति की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां तीन लोग- अक्षय, रितेश और अभिषेक- 'जॉली' नाम के वारिस होने का दावा करते हैं. फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमेक्स (हाउसफुल 5A और 5B) ने दर्शकों का ध्यान खींचा है.
'हिट' कहलाने के लिए 300 करोड़ का आंकड़ा करना होगा पार
हालांकि फिल्म का बजट 240 करोड़ रुपये होने के कारण इसे 'हिट' कहलाने के लिए 300 करोड़ रुपये या 240 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन की जरूरत है. फिर भी सैटेलाइट, म्यूजिक और डिजिटल राइट्स की बिक्री से निर्माताओं को फायदा हो चुका है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 127.25 करोड़ रुपये नेट कमाए, लेकिन वीकडेज में कलेक्शन में गिरावट देखी गई.
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
'हाउसफुल 5' ने अक्षय की 'स्काई फोर्स' (149 करोड़ रुपये) और 'केसरी चैप्टर 2' (144 करोड़ रुपये) को भी पीछे छोड़ दिया है. अब यह फिल्म अजय देवगन की 'रेड 2' (234.9 करोड़ रुपये) को टक्कर देने की राह पर है, लेकिन विक्की कौशल की 'छावा' (807.88 करोड़ रुपये) अभी भी नंबर एक पर है. फैंस इस कॉमेडी फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं और दूसरे वीकेंड में इसके कलेक्शन में उछाल की उम्मीद है.