menu-icon
India Daily

Kantara 2 की शूटिंग करते हुए इस एक्टर की हार्ट अटैक से हुई मौत, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

मलयालम और कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने मिमिक्री आर्टिस्ट और अभिनेता कलाभवन निजु का 43 साल की उम्र में बेंगलुरु में हार्ट अटैक से निधन हो गया. निजु, ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस अपकमिंग फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kalabhavan Niju Dies
Courtesy: social media

Kalabhavan Niju Dies: कन्नड़ फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग के दौरान एक दुखद घटना ने फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया है. मलयालम और कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने मिमिक्री आर्टिस्ट और अभिनेता कलाभवन निजु का 43 साल की उम्र में बेंगलुरु में हार्ट अटैक से निधन हो गया. निजु, ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस अपकमिंग फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे थे. उनके अचानक निधन ने सह-कलाकारों और प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है.

शूटिंग करते हुए एक्टर की हार्ट अटैक से हुई मौत

निजु केरल के त्रिशूर जिले के वडनप्पल्ली के रहने वाले थे. उन्होंने लगभग 25 साल तक मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई और अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए दर्शकों के बीच लोकप्रिय थे. वह मलयालम फिल्मों जैसे 'मलिकापुरम' और 'मार्को' में अपनी सहायक भूमिकाओं के लिए भी जाने जाते थे. 'कांतारा: चैप्टर 1' में उन्हें ऑडिशन के जरिए चुना गया था और वह इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित थे.

सीने में तेज दर्द की वजह से हुए थे एडमिट

रिपोर्ट्स के अनुसार निजु गुरुवार, 12 जून, 2025 की रात को बेंगलुरु में उस होमस्टे में ठहरे थे, जो फिल्म के जूनियर आर्टिस्ट्स के लिए व्यवस्थित किया गया था. देर रात उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई. तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. मिमिक्री आर्टिस्ट कन्नन सागर ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा, "निजु ने कई कॉमेडी स्किट्स में शानदार काम किया था. उनकी आत्मा को शांति मिले."

टीम के लिए तीसरा बड़ा झटका

'कांतारा: चैप्टर 1' की टीम के लिए यह तीसरा बड़ा झटका है. इससे पहले मई 2025 में जूनियर आर्टिस्ट एम.एफ. कपिल का सौपर्णिका नदी में डूबने से निधन हुआ था और उसी महीने कन्नड़ अभिनेता राकेश पूजारी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इन लगातार दुखद घटनाओं ने फिल्म की शूटिंग पर छाया डाल दी है.

ऋषभ शेट्टी ने नहीं दिया अभी तक कोई बयान

'कांतारा: चैप्टर 1' 2022 की सुपरहिट फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है, जिसे होमबाले फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है. यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली है. निजु के निधन पर फिल्म के निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. इंडस्ट्री और प्रशंसक निजु को उनकी प्रतिभा और हंसमुख स्वभाव के लिए हमेशा याद रखेंगे.