menu-icon
India Daily

Samantha Ruth Prabhu: राज निदिमोरु के साथ डेटिंग अफवाहों पर सामंथा रूथ प्रभु ने लगाई मुहर!

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह हर सुबह खुश और उत्साहित होकर उठती हैं. फैंस का मानना है कि उनकी यह खुशी मशहूर फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ उनके रिलेशनशिप का नतीजा हो सकता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Samantha Ruth Prabhu
Courtesy: Social Media

Samantha Ruth Prabhu: साउथ और हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह हर सुबह खुश और उत्साहित होकर उठती हैं. फैंस का मानना है कि उनकी यह खुशी मशहूर फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ उनके रिलेशनशिप का नतीजा हो सकता है.

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में सामंथा ने बताया कि उनके लिए सफलता का मतलब अब बदल गया है. उन्होंने कहा, 'पिछले दो साल में मेरी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. मेरे लिए सफलता अब आजादी है. बढ़ने, विकसित होने और किसी दायरे में न बंधने की आजादी.' 2023 में विजय देवरकोंडा के साथ कुशी की रिलीज के बाद सामंथा ने एक्टिंग से ब्रेक लिया था. लेकिन वह मानती हैं कि वह पहले से कहीं ज्यादा सफल हैं. उन्होंने कहा, 'मैं हर दिन खुश और उत्साहित होकर उठती हूं, क्योंकि मैं वही कर रही हूं जो मुझे पसंद है.'

राज निदिमोरु के साथ डेटिंग की अफवाहें

सामंथा और राज निदिमोरु की डेटिंग की खबरें तब से चर्चा में हैं, जब से दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों साथ रहने की योजना बना रहे हैं और प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया, 'राज ने 2022 में अपनी पत्नी श्यामाली डे से तलाक ले लिया था. सिटाडेल: हनी बनी के सेट पर सामंथा के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ीं.' हाल ही में सामंथा की अबू धाबी वेकेशन की तस्वीरों में उनके सनग्लासेस में राज की परछाई दिखने से अफवाहें और तेज हो गईं.

श्यामाली डे की क्रिप्टिक पोस्ट

राज की एक्स पत्नी श्यामाली डे ने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कर्म ठीक करता है.' इस पोस्ट ने अफवाहों को और हवा दी. हालांकि, सामंथा और राज ने अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. सामंथा के मैनेजर ने साथ रहने की खबरों को 'अफवाह' बताया है.ट

काम की बात करें तो सामंथा ने सिटाडेल: हनी बनी में वरुण धवन के साथ दमदार भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. अब वह राज और डीके की वेब सीरीज रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम में आदित्य रॉय कपूर, अली फजल और वामिका गब्बी के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा, वह तेलुगु फिल्म मां इंति बंगाराम से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगी. सामंथा ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म सुभम को भी सफलता मिली है.