HIT: The Third Case X Review: तेलुगु सिनेमा के जाने माने एक्टर नानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने लौटे हैं अपनी नई फिल्म हिट: द थर्ड केस के साथ. 1 मई को रिलीज हुई यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच रही है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और ट्विटर पर रिएक्शनों की बाढ़ आ गई है.
फिल्म में नानी के प्रदर्शन को दर्शकों ने जबरदस्त बताया है. कुछ ट्विटर यूजर ने उनके अभिनय की तुलना सीधे-सुपरस्टार रजनीकांत से कर दी है. एक यूजर ने लिखा, 'जो लोग रजनीकांत को उनके बेहतरीन समय में नहीं देख पाए, वे नानी को बड़े पर्दे पर जरूर देखें – दोनों में काफी समानता है.' इस तारीफ ने यह साफ कर दिया कि नानी अब सिर्फ 'नेचुरल स्टार' नहीं, बल्कि एक संपूर्ण एक्शन हीरो की पहचान की ओर बढ़ रहे हैं.
ट्विटर पर दर्शकों ने हिट: द थर्ड केस को लेकर अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दूसरा भाग थोड़ा अलग जरूर है, लेकिन कुल मिलाकर यह फ्रेंचाइज़ी की एक और बड़ी हिट है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी.' वहीं, दूसरे ने लिखा, 'नानी का अभिनय करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है. सैलेश कोलानु की डायरेक्टेड में यह फिल्म एक अलग ही स्तर की थ्रिलर है.'
#HIT3 [#ABRatings - 3.5/5 ]
— धर्म रक्षक🚩🕉️ (@DharmRakshak07) May 1, 2025
- Aazing First half, Followed by Power Thrilling packed second half🔥
- #Nani Completely stole the show with his Swag & performance, Great Performance as usual 👏👏
- Gripping screenplay throughout the film👌
- This part is majorly focused on… pic.twitter.com/Oq5Dzck7WG
फिल्म में एक्शन सीक्वेंस की भरमार है और इनकी प्रस्तुति बेहद स्टाइलिश तरीके से की गई है. दर्शकों को फिल्म के अप्रत्याशित कैमियो भी काफी पसंद आए हैं, जिन्होंने कहानी में नयापन और रोमांच जोड़ा. एक यूजर ने फिल्म को 'ब्लड शेड से भरपूर और इमोशनल थ्रिल से लैस' बताया.
I can only say one thing. Those who missed SuperStar Rajinikanth in his prime, go and watch Nani on Big Screens. Lot of similarities between both of them.
— Enigma (@ItsMeChakri_) May 1, 2025
#Hit3 @NameisNani #Nani #Rajini
हिट 3 को सैलेश कोलानु ने डायरेक्ट किया है, जो इस सीरीज के पिछले भागों से भी जुड़े रहे हैं. उन्होंने इस बार भी सस्पेंस, इमोशन और एक्शन का जबरदस्त संतुलन बनाए रखा है. बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) को भी खूब सराहा जा रहा है – यह फिल्म के माहौल को और भी ज्यादा रोमांचक बनाता है.
#HIT3 #HIT3FirstHalfReview brilliant screenplay and very entertaining first half. Romantic portions of @NameisNani
— Kakashi Hatake (@Pushpa472852529) April 30, 2025
and Srinidhi is so good. Remember this isn’t a typical mass masala movie, but a crime thriller. Having said that, still fast paced screenplay, make a Must Watch. pic.twitter.com/6SjMRT0uMh
इस फिल्म में नानी ने सिर्फ अभिनय ही नहीं किया है, बल्कि इसे अपने बैनर वॉल पोस्टर सिनेमा के तहत प्रोड्यूस भी किया है. उनके साथ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी एक अहम किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बच्चे को बचाने और सिलसिलेवार हत्याओं की गुत्थी सुलझाने के लिए अंडरकवर जाता है.
Nani carrier best acting by @NameisNani 🔥🥵❤️🔥@KolanuSailesh writing at peaks🔥
— Movie Munch (@dailyaffairs12) May 1, 2025
Best title card in recent times for Telugu actor🥵#HIT3#HIT3TheThirdCase pic.twitter.com/jKWD18eL6H