menu-icon
India Daily

मई महीने में लॉन्च होने जा रहे Smartphones की लिस्ट देखी क्या? यहां करें चेक

Smartphones Launching in May: अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मई महीने में कुछ नए फोन्स लॉन्च होने जा रहे हैं, जिनका इंतजार आप कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Smartphones Launching in May

Smartphones Launching in May: अप्रैल महीना स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी बिजी रहा और इस दौरान कई फोन्स को लॉन्च किया गया. अब मई महीना शुरू हो गया है और इस महीने भी कई फोन्स लॉन्च किए जाएंगे.  इस लिस्ट में वनप्लस 13टी, पोको एफ7 सीरीज, रेडमी टर्बो 4 प्रो, सीएमएफ फोन 2 प्रो आदि शामिल होंगे. सैमसंग S25 एज से लेकर वीवो X200 FE तक, कई डिवाइस ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए हैं और अब इनके भारत आने की भी उम्मीद है. 

पोवा कर्व: मई महीने में टेक्नो एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. POVA Curve की फर्स्ट इमेज रेडिट पर दिखाई गई है जिसमें यह फोन काफी प्रीमियम लुक दे रहा है. इसमें कैमरा वर्टिकल लाइन में दिया जा सकता है जिससे इसका लुक एकदम अलग लगेगा.

रियलमी जीटी 7: इसे मई महीने में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी लॉन्च डेट की जानकारी अभी नहीं दी गई है लेकिन कुछ फीचर्स के बारे में जरूर बताया गया है. फोन में बेहतर गेमप्ले के लिए 120 एफपीएस की सुविधा मौजूद होगी. साथ ही इसे अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा. 

वनप्लस 13एस: यह कंपनी का कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन होगा. यह वनप्लस 13टी का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है. आधिकारिक लॉन्च डेट की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. इसके अलावा अमेजन पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है. 

पोको एफ7: कंपनी ने इसे लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन एक टिप्सटर के अनुसार, इसे मई के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन को रेडमी टर्बो 4 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन भी कहा जा रहा है. 

वीवो एक्स200 एफई: वीवो द्वारा भारत में एक्स200 एफई लॉन्च किए जाने की उम्मीद है जो एक्स200 प्रो मिनी की जगह लेगा. यह फोन एक्स200 अल्ट्रा के साथ लॉन्च हो सकता है. इसे किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है. 

सैमसंग गैलेक्सी एफ56 5जी: इसे मई महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसके लिए एक सपोर्ट पेज Samsung India की आधिकारिक वेबसाइट पर हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy M56 5G के साथ लाइव हो गया है. 

मोटोरोला एज 60: इस महीने ग्लोबल लेवल पर मोटोरोलाका यह फोन लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है. 

मोटोरोला रेजर 60 सीरीज: इसे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में मोटोरोला रेजर 60 और रेज 60 अल्ट्रा शामिल होगा. दोनों मॉडल मई में भारतीय बाजार में आ सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज: अफवाहों के अनुसार, डिवाइस 23 मई को चीन और दक्षिण कोरिया में लॉन्च हो सकता है, जबकि अमेरिका और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 30 मई को लॉन्च होने की उम्मीद है.

वनप्लस नॉर्ड सीई 5: वनप्लस अगले महीने नॉर्ड सीई 5 को लॉन्च कर सकता है. हालांकिं आगामी नॉर्ड फोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. 

आईकू नियो 10: इस फोन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इसे भारत की बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा सकता है.