Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में राहत भरी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार, 1 मई से अगले 6 दिनों तक पूरे एनसीआर में बारिश हो सकती है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं और आंधी आने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आएगी.
भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, 3 मई को दिल्ली में बारिश होने की संभावना है, जबकि 1 और 2 मई को बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 1 से 3 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान धूल भरी तेज हवाएं 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं. दोपहर के बाद मौसम में अचानक बदलाव हो सकता है और शाम को बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है.
'हवाएं तेज होंगी, दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदलेगा और बारिश हो सकती है.' – मौसम विभाग वैज्ञानिक. 4, 5 और 6 मई को भी रुक-रुक कर हल्की बारिश और ठंडी हवाएं लोगों को गर्मी से राहत देंगी. तापमान कम होने से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और कम से कम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 241 पर पहुंच गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में है. नोएडा का एक्यूआई 126 रहा, जो 'संतोषजनक' है. गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में रही, जहां एक्यूआई 154 रिकॉर्ड किया गया. इन शहरों में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
मौसम विभाग ने लोगों से खुले में खड़े न होने, पेड़ों व टीन की छतों के नीचे न जाने और बिजली गिरने के समय घर में ही रहने की सलाह दी है. गैर-जरूरी यात्रा से बचने की चेतावनी भी जारी की गई है.