Indian Airspace Shut For Pakistan: भारत ने पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) सिग्नल को ब्लॉक करने के लिए अपने वेस्टर्न बॉर्डर पर एडवांस जैमिंग सिस्टम लगाए हैं. इससे उनकी नेविगेशन और स्ट्राइक क्षमताओं में काफी कमी आई है. 30 अप्रैल से 23 मई तक सभी पाकिस्तानी फ्लाइट्स के लिए यह कदम उठाया गया है.
सूत्रों के अनुसार, भारतीय जैमिंग सिस्टम GPS (अमेरिका), GLONASS (रूस) और Beidou (चीन) समेत कई सैटेलाइट आधारित नेविगेशन प्लेटफॉर्म में हस्तक्षेप करने में सक्षम हैं. इन सभी का इस्तेमाल पाकिस्तानी मिलिट्री क्राफ्ट द्वारा किया जाता है.
यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया है. दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बढ़ती जा रही है. इस हमले के कुछ दिन बाद भारत ने NOTAM (एयरमैन को नोटिस) जारी किया, जिसमें 30 अप्रैल से 23 मई तक पाकिस्तान द्वारा रजिस्टर्ड, ऑपरेटिंग या लीज पर दिए गए एरफक्राफ्ट के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है. इसमें कमर्शियल एयरलाइंस और मिलिट्री फ्लाइट्स शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि NOTAM तब जारी किया गया जब पाकिस्तानी कैरियर्स ने संभावित भारतीय जवाबी कार्रवाई को देखते हुए इंडियन एयरस्पेस से बचना शुरू कर दिया. अब यह पुख्ता हो जाने के बाद पाकिस्तानी एयरलाइनों को कुआलालंपुर जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई शहरों तक पहुंचने के लिए चीनी या श्रीलंकाई एयरस्पेस का इंतजार करना होगा और लंबा सफर तय करना होगा जो कि काफी महंगा भी होगा.
नेशनल कैरियर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स पर इसका खासतौर से असर पड़ेगा. दक्षिण-पूर्व एशिया और सुदूर पूर्व के लिए पाकिस्तान की कई उड़ानें अब एक से दो घंटे तक बढ़ा दी जाएंगी. ऐसे में फ्यूल भी ज्यादा खर्च होगा और ड्राइवर ग्रुप के वर्किंग आवर्स भी बढ़ेंगे.