menu-icon
India Daily

हिमेश रेशमिया ने रचा इतिहास, ब्लूमबर्ग की विश्व के टॉप पॉप स्टार्स की लिस्ट में जगह बनाने वाले एक एकमात्र भारतीय सिंगर

बॉलीवुड के हिट मशीन के नाम से मशहूर हिमेश रेशमिया ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. अनगिनत सुपरहिट गानों के जादूगर ने भारत का नाम ग्लोबल मंच पर चमकाया है. हिमेश रेशमिया को ब्लूमबर्ग की विश्व के सबसे प्रभावशाली पॉप स्टार्स की लिस्ट में स्थान मिला है और सबसे खास बात, इस साल इस लिस्ट में शामिल होने वाले वह एकमात्र भारतीय कलाकार हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Himesh Reshammiya News
Courtesy: social media

Himesh Reshammiya News: बॉलीवुड के हिट मशीन के नाम से मशहूर हिमेश रेशमिया ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. अनगिनत सुपरहिट गानों के जादूगर ने भारत का नाम ग्लोबल मंच पर चमकाया है. हिमेश रेशमिया को ब्लूमबर्ग की विश्व के सबसे प्रभावशाली पॉप स्टार्स की लिस्ट में स्थान मिला है और सबसे खास बात, इस साल इस लिस्ट में शामिल होने वाले वह एकमात्र भारतीय कलाकार हैं.

हिमेश रेशमिया ने रचा इतिहास

हिमेश, जिन्होंने अपने अनोखे और मधुर संगीत से लाखों दिल जीते, ने इस उपलब्धि के साथ भारतीय संगीत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. उनके गाने जैसे 'आशिक बनाया आपने', 'झलक दिखलाजा' और 'तेरा सुरूर' न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किए गए. ब्लूमबर्ग की लिस्ट में सात मानदंडों के आधार पर चुने गए हिमेश ने यह साबित कर दिया कि उनकी प्रतिभा और मेहनत का कोई सानी नहीं है.

1998 में 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हिमेश ने संगीत निर्देशक, गायक, गीतकार, अभिनेता और निर्माता के रूप में हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी. 2006 में उनके 36 चार्टबस्टर गानों ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. उनकी अनूठी टैलेंट और इमोशनल गीतों ने उन्हें "लॉर्ड हिमेश" का खिताब दिलाया. हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी एरिना में उनके कॉन्सर्ट ने प्रशंसकों को पुरानी यादों में डुबो दिया, जहां हजारों लोग उनके गानों पर थिरकते नजर आए.

भारत का नाम ग्लोबल मंच पर चमकाया

हिमेश की यह उपलब्धि भारतीय संगीत उद्योग के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने न केवल अपनी प्रतिभा से दुनिया को प्रभावित किया, बल्कि युवा कलाकारों के लिए भी एक मिसाल कायम की है. सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनकी इस कामयाबी का जश्न मना रहे हैं और कई लोग इसे भारतीय पॉप संस्कृति का सुनहरा पल बता रहे हैं.