menu-icon
India Daily

Kingdom Controversy: थम नहीं रहा विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' पर बवाल, मद्रास हाईकोर्ट ने पुलिस को दिए ये निर्देश

तेलुगु सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की हालिया रिलीज फिल्म 'साम्राज्य' तमिलनाडु में विवादों के घेरे में है. तमिल राष्ट्रवादी संगठन 'नाम तमिलर काची' ने फिल्म पर तमिल ईलम समुदाय को गलत तरीके से चित्रित करने का आरोप लगाया है. इस विवाद के चलते कई शहरों में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुए, जिसमें सिनेमाघरों पर हमले और बैनर फाड़ने की घटनाएं सामने आईं.

antima
Edited By: Antima Pal
Kingdom Controversy
Courtesy: social media

Kingdom Controversy: तेलुगु सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की हालिया रिलीज फिल्म 'साम्राज्य' तमिलनाडु में विवादों के घेरे में है. तमिल राष्ट्रवादी संगठन 'नाम तमिलर काची' ने फिल्म पर तमिल ईलम समुदाय को गलत तरीके से चित्रित करने का आरोप लगाया है. इस विवाद के चलते कई शहरों में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुए, जिसमें सिनेमाघरों पर हमले और बैनर फाड़ने की घटनाएं सामने आईं. मद्रास हाई कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए तमिलनाडु पुलिस और प्रदर्शनकारियों से जवाब मांगा है.

थम नहीं रहा विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' पर बवाल

एनटीके का दावा है कि 'साम्राज्य' में श्रीलंकाई तमिलों को अपराधी और दास के रूप में दिखाया गया है, जो तमिल इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करता है. संगठन ने फिल्म के खलनायक का नाम तमिल देवता मुरुगन के नाम पर होने पर भी आपत्ति जताई. प्रदर्शनकारियों ने मदुरै, तिरुचिरापल्ली और रामनाथपुरम जैसे शहरों में सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन किए और फिल्म पर प्रतिबंध की मांग की. इस बीच तमिलनाडु के वितरक एसएसआई प्रोडक्शन्स ने सिनेमाघरों के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग को लेकर हाई कोर्ट का रुख किया.

मद्रास हाईकोर्ट ने पुलिस को दिए ये निर्देश

मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस डी. भरत चक्रवर्ती ने सुनवाई के दौरान कहा कि सेंसर बोर्ड से मंजूरी प्राप्त फिल्म को रोकना गलत है. उन्होंने कहा कि विरोध करना सभी का अधिकार है, लेकिन यह लोकतांत्रिक और अहिंसक होना चाहिए. कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि अगर सिनेमाघरों को धमकी मिलती है या स्क्रीनिंग में व्यवधान होता है, तो सुरक्षा दी जाए. मद्रास हाई कोर्ट ने पुलिस के इस बयान को रिकॉर्ड में रखा है.

''साम्राज्य' पूरी तरह काल्पनिक कहानी'

विवाद के बीच सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्माता सिथारा एंटरटेनमेंट्स की ओर से एक माफी पत्र वायरल हुआ, जिसे निर्माताओं ने फर्जी बताया. उन्होंने कहा कि 'साम्राज्य' पूरी तरह काल्पनिक कहानी है और इसमें तमिल समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कोई सीन नहीं है.