Himansh Kohli Wedding: बॉलीवुड के फेमस एक्टर हिमांश कोहली आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी की पहली तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो अपनी नई दुल्हन के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. हिमांश ने एक खूबसूरत समारोह में अपने जीवन के इस नए सफर की शुरुआत की. आज 12 नवंबर को शादी कर ली है.
शादी की तस्वीरों में वे अपनी दुल्हन के साथ बेहद प्यार और खुशी से भरे हुए दिख रहे हैं, जिसमें एक तस्वीर में हिमांश अपनी नई दुल्हन को प्यार भरा किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में हिमांश ने पारंपरिक भारतीय शादी का जोड़ा पहन रखा है, जिसमें वे बेहद स्मार्ट और आकर्षक लग रहे हैं. वहीं, उनकी दुल्हन ने भी सुंदर लहंगा पहना हुआ है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. शादी का यह समारोह करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में मंदिर में संपन्न हुआ, जहां दोनों की जोड़ी को सभी का भरपूर आशीर्वाद मिला.
हिमांश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इन खूबसूरत पलों को फैंस के साथ साझा किया, जिसे देखकर फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. हिमांश के फैंस उन्हें नई जिंदगी की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी जोड़ी को हमेशा खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.
बता दें कि हिमांश कोहली ने इससे पहले कई बार अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. बता दें कि वह सिंगर नेहा कक्कड़ के एक्स भी रह चुके हैं लेकिन शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था. अब अचानक उनकी शादी की खबर और तस्वीरें सामने आने से उनके फैंस में उत्साह और खुशी का माहौल है. हिमांश की दुल्हन किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है. हिमांश के चाहने वाले उनकी इस नई शुरुआत के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी जिंदगी के इस नए सफर में खुशियां बरसने की कामना कर रहे हैं.