menu-icon
India Daily

फ्लॉप हुई 'गुस्ताख इश्क', दो दिन में ही मुंह के बल गिरी विजय और फातिमा की फिल्म

विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की रोमांटिक ड्रामा गुस्ताख इश्क बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी रफ्तार नहीं पकड़ पाई. दो दिनों में फिल्म सिर्फ 95 लाख रुपये ही कमा सकी है जबकि तेरे इश्क में ने इसे पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gustaakh Ishq Box Office Collection Day 2 -India Daily
Courtesy: X

28 नवंबर को रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा गुस्ताख इश्क बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई. धनुष और कृति सेनन की बड़ी रिलीज तेरे इश्क में ने पहले दिन से ही थिएटर्स में दबदबा बना लिया और इसके चलते गुस्ताख इश्क को दर्शकों का ध्यान नहीं मिल पाया. रोमांटिक फिल्मों की वापसी की उम्मीद के बीच यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाने में पूरी तरह नाकाम रही.

गुस्ताख इश्क ने पहले दिन केवल 50 लाख रुपये की ओपनिंग की. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस स्टेज5 प्रोडक्शंस और स्टारकास्ट को उम्मीद थी कि शाम और रात के शो में ऑक्यूपेंसी बढ़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रिव्यूअर्स से मिले पॉजिटिव फीडबैक के बावजूद दर्शक सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचे. रिलीज से पहले भी फिल्म को खास उत्साह नहीं मिला था और इसका सीधा असर पहले दिन के कलेक्शन पर देखने को मिला.

दूसरे दिन भी नहीं बढ़ी गुस्ताख इश्क की कमाई

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने अपने दूसरे दिन केवल 45 लाख रुपये कमाए. इस तरह दो दिनों का कुल कलेक्शन 95 लाख रुपये पर आकर रुक गया. यह प्रदर्शन रोमांस जॉनर की एक फिल्म के लिए बेहद निराशाजनक माना जा रहा है. खासकर तब जब इसकी तुलना तेरे इश्क में से की जा रही है जिसने दो दिनों में 33 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

धनुष और कृति सेनन स्टारर तेरे इश्क में ने रिलीज के दिन से दर्शकों पर जादू चला दिया. इसकी मजबूत पकड़ और लगातार बढ़ते कलेक्शन की वजह से गुस्ताख इश्क को थिएटर्स में पर्याप्त शोज और दर्शक नहीं मिले. यही वजह है कि पॉजिटिव रिव्यू के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक ही नहीं पाई.

फिल्म की कहानी में क्या है खास

गुस्ताख इश्क एक अलग तरह की रोमांटिक कहानी पेश करती है. कहानी एक युवक के इर्दगिर्द घूमती है जो अपने बुजुर्ग पोएट्री टीचर की बेटी के प्यार में पड़ जाता है. फिल्म में पोएट्री के जरिए दोनों के बीच के रिश्ते और भावनाओं को दर्शाया गया है. गलतफहमियां और अनकही बातें उनके प्रेम की सबसे बड़ी परीक्षा बनती हैं.

कहानी पंजाब और ऐतिहासिक दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित है. युवक को दो राहों पर खड़ा किया जाता है जहां उसे अपने प्यार और अपने गुरु के सम्मान में से किसी एक को चुनने का फैसला करना होता है. विभु पुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी भी अहम किरदारों में हैं.