नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 1 दिसंबर 2025 से होने जा रहा है. पहला मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. इस सीरीज की सबसे बड़ी चर्चा भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को लेकर है.
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के विश्व रिकॉर्ड से बस दो कदम दूर खड़े हैं. अगर वे अगले कुछ मैचों में तीन और छक्के जड़ देते हैं, तो वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिनके नाम सबसे ज्यादा छक्के होंगे.
फिलहाल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने 398 वनडे मैचों में 351 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा अभी 349 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. यानी सिर्फ तीन छक्के और लगते ही रोहित अफरीदी को पीछे छोड़ देंगे.
रोहित ने यह मुकाम सिर्फ 270 वनडे मैचों में ही हासिल कर लिया है, जबकि अफरीदी को इसके लिए 398 मैच खेलने पड़े थे. इससे साफ पता चलता है कि रोहित कितने खतरनाक छक्केबाज हैं.
रांची में खेले जाने वाले इस मुकाबले में रोहित के पास बड़ा मौका है कि वे इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लें. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आखिरी वनडे मैच में रोहित ने शतक लगाया था और शानदार लय में हैं.
38 साल की उम्र में भी रोहित शर्मा ने साफ कह दिया है कि वे 2027 में साउथ अफ्रीका-जिम्बाब्वे-नामीबिया में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं. टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित अब पूरी ताकत 50 ओवर के क्रिकेट में लगा रहे हैं.
हालांकि कप्तानी उनसे ले ली गई है लेकिन बल्लेबाज के तौर पर वे अभी भी टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं. हाल के दिनों में उन्होंने फिर से नंबर-1 वनडे बल्लेबाज का ताज भी अपने सिर सजाया है.