menu-icon
India Daily

तेज हवाएं...भारी बारिश, चक्रवात दित्वा से तमिलनाडु में आफत, तस्वीरें रोंगटे खड़े कर देने वाली

श्रीलंका में भारी तबाही मचाने वाला चक्रवात दित्वा अब तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों तक पहुंचकर तेज हवाओं और भारी बारिश का कारण बना है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Cyclone Ditwah
Courtesy: Pinterest

चक्रवात दित्वा श्रीलंका में भारी तबाही मचाने के बाद अब भारत के दक्षिणी तटों पर अपना असर दिखा रहा है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं, लगातार बारिश और समुद्र में उफान जैसी परिस्थितियां बन गई हैं. मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों में चिंता का माहौल बढ़ गया है. तूफान के करीब आने के साथ ही मौसम बिगड़ता जा रहा है. कई जगह पेड़ गिरने, विजिबिलिटी कम होने और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं.

हालांकि राहत की बात यह है कि दित्वा के तट से सीधे टकराने की संभावना नहीं है और अगले कुछ घंटों में इसके कमजोर पड़ने का अनुमान है. फिर भी प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट पर है और प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है. वहां से कई सारे वीडियो सोशल मीडिआ पर आ रहे हैं. 

भारी बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवात दित्वा के प्रभाव से कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. समुद्र में तेज लहरें उठने से तटीय इलाकों में खतरा बढ़ गया है. पुडुचेरी में हवा की रफ्तार इतनी तेज है कि समुद्र किनारे खड़ी नावें डगमगा रही हैं. कई जगहों पर पानी भरने से लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है, जबकि स्थानीय प्रशासन लगातार हालात की निगरानी कर रहा है.

तूफान के कमजोर पड़ने की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार, दित्वा अगले कुछ घंटों में कमजोर हो सकता है और तट से टकराए बिना पैरेलल दिशा में आगे बढ़ेगा. हालांकि इसके कमजोर होने तक तेज हवाएं और भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. IMD ने चेतावनी दी है कि हवा की रफ्तार अचानक बढ़ सकती है, इसलिए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

पुडुचेरी और कुड्डालोर में रेड अलर्ट

पुडुचेरी में तेज हवाओं और समुद्र में उफान के कारण रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. कुड्डालोर जिला भी तूफान के प्रभाव में है और यहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें समुद्र का पानी तट से ऊपर उठता दिखाई दे रहा है. प्रशासन ने स्कूल बंद कर दिए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

NDRF टीमें तैनात, तैयारी तेज

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए NDRF ने गुजरात के वडोदरा से पांच विशेष टीमें तमिलनाडु भेजी हैं. ये टीमें FWR और CSSR उपकरणों से लैस हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. राज्य सरकार ने भी राहत कार्यों की समीक्षा की है और जरूरत पड़ने पर और टीमें तैनात करने की तैयारी की है. तटीय इलाकों में निचले स्थानों की लगातार निगरानी की जा रही है.

उड़ानों और ट्रेनों पर असर

तूफान के कारण शनिवार को चेन्नई एयरपोर्ट से 35 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि रविवार के लिए 47 उड़ानों को स्थगित किया गया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की तैयारियों की समीक्षा की और कई ट्रेनों को सुरक्षा की दृष्टि से रद्द कर दिया गया है. उधर, श्रीलंका में दित्वा की वजह से भारी नुकसान हुआ है और स्थानीय मीडिया के अनुसार 123 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.